ETV Bharat / city

बोकारो: थाने से थोड़ी दूर पर धारदार हथियार से दुकानदार की निर्मम हत्या

बोकारो के चंदनकियारी में एक दुकानदार की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

बोकारो में दुकानदार की हत्या
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 3:13 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के दुबेकाटा मोड़ पर बीती रात अज्ञात हमलावरो ने दुकानदार मनोरंजन महतो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे मनोरंजन महतो गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि बरमसिया ओपी के लीलुडीह गांव निवासी मनोरंजन महतो रोजानाकी तरह रात को दूबेकाटा मोड़ में अपनी दूकान में खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मनोरंजन को बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए. इस दौरान ओपी थाना के गश्ती कर रहे जवानों दुकान के बाहर मनोरंजन को लहु लुहान होकर गिरा देखा. उन्होंने इसकी सूचना बरमसिया ओपी प्रभारी को और परिजनों को दी. इसके बाद घायल को तत्काल बीजीएच पहुंचाया गया.

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने मृतक के भाई धनंजय महतो, बहु पत्नी और अन्य परिजनों से बारीकी से पूछताछ की. इस दौरान परिजनों ने कहा कि घटना के सबंध में हम सब को किसी तरह की कोई जानकारी नही है. उन्होंने बताया कि मनोरंजन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से कोई आपसी रंजिश है. मामले को लेकर बहमन टूटी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मर्डर का मामला है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर हत्यारा को ढूंढ निकालेगी. मौके पर खून से लथपथ कुछ कपड़े और अन्य सामान मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

बोकारो/चंदनकियारी: प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के दुबेकाटा मोड़ पर बीती रात अज्ञात हमलावरो ने दुकानदार मनोरंजन महतो पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे मनोरंजन महतो गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल बोकारो बीजीएच में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि बरमसिया ओपी के लीलुडीह गांव निवासी मनोरंजन महतो रोजानाकी तरह रात को दूबेकाटा मोड़ में अपनी दूकान में खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मनोरंजन को बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए. इस दौरान ओपी थाना के गश्ती कर रहे जवानों दुकान के बाहर मनोरंजन को लहु लुहान होकर गिरा देखा. उन्होंने इसकी सूचना बरमसिया ओपी प्रभारी को और परिजनों को दी. इसके बाद घायल को तत्काल बीजीएच पहुंचाया गया.

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने मृतक के भाई धनंजय महतो, बहु पत्नी और अन्य परिजनों से बारीकी से पूछताछ की. इस दौरान परिजनों ने कहा कि घटना के सबंध में हम सब को किसी तरह की कोई जानकारी नही है. उन्होंने बताया कि मनोरंजन की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से कोई आपसी रंजिश है. मामले को लेकर बहमन टूटी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मर्डर का मामला है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर हत्यारा को ढूंढ निकालेगी. मौके पर खून से लथपथ कुछ कपड़े और अन्य सामान मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

Intro:बरमसिया ओपी से कुछ ही दूरी में अज्ञात हमलावर द्वारा धारदार हथियार से मारकर दूकानदार की हत्या Body:चंदनकियारी बोकारो:-

चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र से आधा किलो मीटर की दूरी पर स्थित बरमसिया पुरुलिया मुख्यपथ के दुबेकाटा मोड़ में बीते रात को अज्ञात हमलावरो ने नास्ता व चाय दूकानदार मनोरंजन महतो 48 को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इसकी सूचना गस्ती के दौरान ओपी के चौकीदार द्वारा उनके परिजनो व बरमसिया ओपी प्रभारी बाला शंकर दिया। परिजन व ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुचे। आनन फानन में गंभीर व्यक्ति मनोरंजन महतो को बोकारो बीजीएच पहुचाया। यहा पहले उपचार के बाद मनोरंजन महतो ने अपने दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के लीलुडीह गांव निवासी मनोरंजन महतो प्रतिदिन की भांति रात को दूबेकाटा मोड़ में अपने नास्ता व चाय की दूकान में खाना खाकर सोया हुई थें। रात के करीब बारह बजे अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से मूंह में मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जबकी रात करीब डेढ़ बजे के आसपास ओपी के चौकीदारों ने मोटरसाइकिल की गस्ती कर रहे तो देखा कि दूकान के बाहर मनोरंजन लहू लहान होकर गिरा हुआ हैं। उन्होंने इसकी सूचना बरमसिया ओपी प्रभारी को व परिजनो को दिया। घायल को बीजीएच पहुचाया। मृतक के दो बेटा ओर एक बेटी हैं। जिसमें एक बेटा व एक बेटी की शादी हो चूका हैं। ओर छोटा बेटा पढाई कर रहे हैं।
डीएसपी ने घटनास्थल का किया मुआयना-
घटना की सूचना ओपी प्रभारी द्वारा चास एसडीपीओ बहमन टूटी को दी। इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ घटनास्थल पंहुचकर मृतक के भाई धनंजय महतो, बहु पत्नी व अन्य परिजन से बारीकी से पूछताछ की। इस दौरान परिजनों ने कहा कि घटना के सबंध में हम सब को किसी प्रकार की कोई जानकारी नही हैं। बताया कि मनोरंजन से किसी प्रकार का कोई दुश्मनी नही था और न ही किसी से कोई आपसी रंजिश था। इस संबंध में बहामन टुटी ने कहा कि प्रथम दृष्या यह मर्डर का मामला हैं। पुलिस हर पहलू पर जांच कर हत्यारा को ढूंढ निकालेगी। खून से लथपथ कुछ कपड़ा एवं अन्य सामान मिला हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं। हमलावर किसी किमत पर बच नही सकता हैं। हर हाल में पुलिस उससे ढूढ निकालेगे।


बाईट-डीएसपी बहमन टूटी
बाईट-धनंजय माहतो भाई
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.