बोकारो: एसटी के लिए आरक्षित सीट दुमका लोकसभा को लेकर क्षेत्र के प्रत्याशी शिबू सोरेन के साथ जेएमएम पूरे दुमका में कैंप कर रहा है दुमका में चुनाव अंतिम चरण में 19 मई को होगा. वहीं, लगातार तीसरी बार उनकी लड़ाई बीजेपी के सुनील सोरेन से है. बता दें कि शिबू सोरेन दुमका से 8 बार सांसद रह चुके हैं.
बोकारो मतदान करने पहुंचे शिबू सोरेन ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि चुनाव के बाद ही वह तय करेंगे कि किस की सरकार बनेगी और किन को समर्थन देंगे. लेकिन अभी महागठबंधन सुबे के सभी 14 सीटों पर चुनाव जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने गिरिडीह के महागठबंधन प्रत्याशी और जेएमएम विधायक जगन्नाथ महतो के जीत का भी दावा किया है.