बोकारो: जिले के चंदनकियारी में एक युवक ने हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जब ग्रामीणों को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है तो उन्होंने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दी है.
पीड़िता ने लिखित आवेदन में कहा कि 'मैं अपने पिता के मामा घर पश्चिम बंगाल पुरूलिया जिले के पाड़ा थाना गई थी. वहां हमलोग मेला देखने गए थे. मेला में एक युवक से मुलाकात हुई, जिसमें हम दोनों के बीच दोस्ती हुई. युवक ने अपना नाम आकाश महतो, पिता नंद महतो बताया और मेरे से शादी का वादा किया. मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाया, जिससे मैं गर्भवती हो गई. गुरुवार को हमने युवक को अपने गांव बुलाया तो युवक आकर शादी करने के लिए तैयार हो गया तब परिजनों ने उनके आधार और वोटर कार्ड देखा तो पता चला कि युवक का नाम अताउद्दीन अंसारी है. इसके बाद परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया'.
ये भी पढ़ें: कोरोना टीके पर एम्स का दावा, तीसरे चरण में ट्रायल, इस महीने आ सकती है वैक्सीन
बात करें लव-जिहाद मामला का तो झारखंड में ऐसे कई मामले आ चुके हैं. जिसमें सबसे चर्चित तारा शाहदेव मामला था. झारखंड राज्य में लव जिहाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाया जाए इसकी मांग अब उठने लगी है. इसको लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शाहदेव और नेशनल शूटर तारा सहदेव ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मुलाकात कर लव जिहाद के खिलाफ झारखंड में कानून बनाने की मांग की. वहीं, यूपी और एमपी में भी लव जिहाद कानून को लेकर चर्चा है.