बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड़ के दामोदर नदी के विनोद पुल के पास पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी की गई. इस दौरान लगभग दस से बारह टन कोयला बरामद किया गया. पुलिस के टीम पहुंचने से पहले ही वहां से कोयला चोर भाग निकले. सुबह जब्त कोयला ट्रेक्टर को आमलाबाद ओपी परिसर लाया गया.
जानकारी के अनुसार, कोल ब्लॉक के ओपेन कास्ट से कोयला का अवैध रूप से चोरी कर पोड़वा में दामोदर विनोद पुल के पास एक नव निर्मित मकान के पीछे इकट्ठा कर रखा जा रहा था. देर रात एलपी गाड़ी से कोयला को लादकर धनबाद के बौरा सुदामाडीह होते हुए पश्चिम बांगाल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले बोकारो पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिलने पर चंदनकियारी पुलिस निरीक्षक और आमलाबाद ओपी प्रभारी को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
पुलिस टीम के पोड़वा पहुंचते ही चोर भाग निकला. पुलिस ने छापेमारी में दस से बारह टन कोयला बरामद कर कोयला को ट्रेक्टर से आमलाबाद ओपी परिसर लेकर आई. पोड़वा में कोयला का अवैध कारोबार बहुत दिनों से चल रहा था. जिसमें आमलाबाद पुलिस का मिलीभगत की बात सामने आ रही है. हालांकि छापेमारी के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरी पर मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़े- बोकारो में 20 हजार रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा
ओपी प्रभारी नलिन रंजन सिंह ने कहा कि यहां कोयला अवैध कारोबार की बारे में आमलाबाद पुलिस को कोई सूचना नहीं थी. एसपी के गुप्त सूचना के बाद सब को जानकारी हुई. छापेमारी में अवैध कारोबार में यहां के कुछ लोग तो जरूर शामिल हैं. धनबाद जिले के बासेपूर निवासी नदीम अंसारी की इशारे पर अवैध कारोबार किया जा रहा था.