बोकारो: जिले के नावाडीह प्रखंड के परसबनी पंचायत में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी और तलवार से मारपीट की घटना हुई. इसमें एक युवक महेंद्र प्रसाद महतो की मौत इलाज के दौरान बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई. वहीं एक वृद्ध महिला सुकरी देवी कोमा में है. इसके साथ ही छह और लोग घायल हैं. ये सभी एक ही परिवार की सदस्य हैं.
लाठी और तलवार से हमला
घटना के संबंध में घायल युवक प्रसाद महतो ने बताया कि यह घटना 22 मई की है. गांव के ही बैजनाथ महतो, तारा देवी, सुरेंद्र महतो, लीलावती देवी, छोटू, और रेखा देवी ने लाठी और तलवार से उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. इसमें सभी लोग घायल हो गए.
आत्मदाह की चेतावनी
घटना में उनके भाई महेंद्र कुमार महतो की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं उनकी मां सुकरी देवी कोमा में है. युगल प्रसाद महतो ने सभी आरोपियों को आजीवन सजा की मांग की है. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है तो सामूहिक रूप से थाने में आत्मदाह कर लेंगे.
ये भी पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस, 12 बाराती घायल, 3 गंभीर
'कार्रवाई होनी चाहिए'
घटना की सूचना मिलते ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है. इस लोकतंत्र में किसी को भी हत्या करने की छूट नहीं है. कानूनी स्तर पर सभी आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.