औरैया, यूपी/बोकारो: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए सड़क हादसे के दौरान 24 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे की वजह ट्रक और डीसीएम की भीषण टक्कर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक इसमें सवार सभी मजदूर फरीदाबाद से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे और वे सभी बिहार और झारखंड जा रहे थे. इस हादसे में 15 लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही राहत-बचाव कार्य जारी है.
दुर्घटना में झारखंड के बोकारो से 12 मजदूर शामिल हैं जिसमें से 7 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है. खबर मिलने के बाद से मजदूरों के गांव पिंडरा जोड़ा थाना के खिडाबेरा में मातम पसरा हुआ है.
झारखंड के श्रमिकों का पता
1-राहुल सहीस, पुत्र विभूति, ग्राम गोलाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
2-कनि लाला, पुत्र जीता महोत, निवासी गोलाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
3-राजा गोश्वामी, निवासी गोपाल पुर, थाना चंदन, क्वारी जिला बोकारो
4-गोवर्धन, पुत्र गोरांगो, निवासी खीरा, बेड़ा थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
5-उत्तम गोश्वामी, पुत्र सुधीर गोश्वामी, गोपाल पुर, थाना पिंडरा जोरा जिला बोकारो
6-डॉक्टर महतो, पुत्र गोपाल महतो, ग्राम बाबू डीह, थाना पिंडरा, जोरा जिला बोकारो
7-सोमनाथ गोश्वामी, निवासी पिंडरा जोरा जिला बोकारो
ये भी पढ़ें- दुमका में बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरूआत, ग्रामीणों ने कहा- मजदूरी के लिए नहीं जाएंगे घर से दूर
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को सैफई के लिए रेफर किया गया है. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है.
औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 35 लोग घायल हुए हैं. इसमें 15 लोगों को सैफई रेफर करने के साथ ही 20 लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.