ETV Bharat / city

बोकारो में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ का धरना, 17 सूत्री है मांग

बोकारो में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की ओर से धरना (Employees Union Protest in Bokaro) दिया गया. 17 सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि शीघ्र उनकी मांगों को पूरा किया जाए.

Jharkhand State Non Gazetted Employees Union
बोकारो में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ धरना
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 10:35 PM IST

बोकारोः झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना (Employees Union Protest in Bokaro) दिया गया. 17 सूत्री मांगों को लेकर संघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला के नेतृत्व में धरना दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं की जाएगी, तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना

धरना में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन पड़ताल पर हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 17 सूत्री मांगों को पूरा करते हुए राजस्व कर्मियों की हड़ताल को जल्द से जल्द समाप्त करायें. इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों की कई मांगों को पूरा किया है. लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है. सरकार की नजर हमारी मांगों पर पड़े. इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं, ताकि शीध्र हमारी मांगों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी राजस्व कर्मचारी हैं, जो हड़ताल पर है. इससे कार्यक्रम प्रभावित होगा.

बोकारोः झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना (Employees Union Protest in Bokaro) दिया गया. 17 सूत्री मांगों को लेकर संघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला के नेतृत्व में धरना दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं की जाएगी, तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में राजस्व कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, मांगों को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष धरना

धरना में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन पड़ताल पर हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि 17 सूत्री मांगों को पूरा करते हुए राजस्व कर्मियों की हड़ताल को जल्द से जल्द समाप्त करायें. इस दौरान उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

जिला मंत्री मनोरंजन कुमार निराला ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों की कई मांगों को पूरा किया है. लेकिन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया है. सरकार की नजर हमारी मांगों पर पड़े. इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं, ताकि शीध्र हमारी मांगों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी राजस्व कर्मचारी हैं, जो हड़ताल पर है. इससे कार्यक्रम प्रभावित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.