बोकारो: जिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(International Cricket Stadium) बनाने को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन(JSCA) और बोकारो स्टील के बीच कई दौर की बात हो चुकी है. इसी क्रम में रविवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन(JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने बोकारो निवास में सेल के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- बोकारो के बालीडीह में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का विरोध, विस्थापितों ने कहा- जान देंगे जमीन नहीं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने को लेकर की चर्चा
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने कहा कि बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(International Cricket Stadium) बनाने के लिए 10 से 15 दिनों में ठोस पहल होती नजर आएगी. उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनने में कोई बाधा नहीं है. सेल और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन(JSCA) के बीच एग्रीमेंट होना है. स्टेडियम का स्वरूप क्या होगा. किस तरह की व्यवस्थाएं होगी इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
250 करोड़ रुपये का मिलेगा फंड
बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(International Cricket Stadium) झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) बनवाएगा. बोकारो स्टील की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए मालिनी के विस्थापित कॉलेज के पास जमीन उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए लगभग 250 करोड़ रुपये का फंड बीसीसीआई(BCCI) ने देने की बात की है. स्टेडियम बनने के बाद इस्पात उत्पादन के बाद अब बोकारो क्रिकेट के विश्व मानचित्र पर दिखाई देगा.