बोकारो: जिले में निराश्रितों के लिए बना 50 बेड वाला आश्रय गृह रेस्ट हाउस बनकर रह गया है. चास नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च करके 50 बेड वाला आश्रय गृह बनावाया था. ताकि जिनके सिर पर छत ना हो उन्हें छत मिल सके और कोई भी महिला फुटपाथ पर नहीं सोए.
सभी सुविधाओं से संपन्न बोकारो का यह आश्रयगृह अब गेस्ट हाउस बनकर रह गया है. यहां जिनके सिर पर छत नहीं है, उन्हें नहीं बल्कि शहर में ट्रेनिंग करने और दूसरे काम से आई लड़कियों को जगह मिल रही है. उसके बदले उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है: रघुवर दास
इस आश्रय गृह में जहां 50 बेड लगने थे वहां महज 20 बेड लगाए गए हैं. वहां भी जरूरतमंदों की जगह नर्सिंग और दूसरे कोर्स करने आई लड़कियों को रखा जा रहा है. इसके बदले उनसे पैसे वसूले जा रहे हैं. जबकि नियम यह है कि यहां पर निराश्रितों को छत देना है और किसी से कोई शुल्क नहीं लेना है.
मामले में जब हमने चास नगर निगम के उपमहापौर अविनाश कुमार से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह नियमों के खिलाफ और सरासर गलत है. इसकी जल्द से जल्द जांच की जाएगी और दोषी पाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.