बोकारोः संघर्ष यात्रा के दौरान जिले में पहुंचे हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री के विकास कार्यों पर सवाल उठाया है. कहा कि वो पहले भी कई योजनाओं का शिलान्यास कर चुके हैं. । उन योजनाओं की क्या प्रगति है जाकर देखिए.
हेमंत सोरेन ने कहा कि शिलान्यास की गई कई योजनाओं में काम एक ईंट भी आगे नहीं बढ़ा है. आज फिर वो मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आये हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह आधे-अधूरे मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर रहे हैं, तो सवाल यह उठता है कि क्या पेड़ के नीचे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई और ऑपरेशन होंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार का विकास होडिंग, बैनर, पोस्टर और अखबारों के विज्ञापन में हो रहा है.
राज्य के IPRD का बजट कई विभागों के बजट से ज्यादा है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने एकबार फिर बाहरी भीतरी का मुद्दा उठाया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो सुनिश्चित करेंगे की राज्य के मूलवासी और आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिले, नौकरी में प्रतिनिधित्व मिले.
इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने आयुष्मान भारत योजना को भी फेल बताया. कैंसर का एक मरीज जो हेमंत सोरेन से इलाज में मदद मांगने आया था. उसे सामने लाकर हेमंत सोरेन ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की जमीनी हकीकत क्या है इस मरीज से मिलकर पता लगाया जा सकता है. कैंसर से पीड़ित यह मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना से इसे कोई लाभ नहीं हो रहा है.
वहीं हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा पर बीजेपी ने निशाना साधा है, और कहा है कि यह संघर्ष यात्रा जेएमएम अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए कर रहा है. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि कैसा संघर्ष. केंद्र में मोदी और राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड चौतरफा विकास कर रहा है. तो फिर जेएमएम किस संघर्ष की बात कर रहा है. जेएमएम राज्य में बाहरी भीतरी कर अशांति फैलाना चाहता है, और अपने राजनीतिक वजूद को बचाने की कोशिश कर रहा है.