बोकारो: चंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिए विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी. चंदनकियारी प्रखंड के शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे पर रेत से विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उन्होंने मनोरम आकृति बनाई.
लोगों की भीड़ उमड़ी
इस सुंदर रंगीन रेत में बने आकृति को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कलाकार अजय शंकर महतो कई अवसरों पर रेत पर अपनी कलाकृति उकेर कर बधाई और श्रद्धांजलि देते रहे हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने भी दी शुभकामना
बता दें कि पूरा विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी सभी आदिवासी समुदायों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन आदिवासी समाज के लिए अंंकित और महत्वपूर्ण दिन है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हर वर्ष आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश होगा. वहीं, पौधारोपण कर उम्मीद जताई कि जिस तरीके से यह वृक्ष हमारे बीच में एक बड़ी भूमिका में सदियों से रहते आई है, आगे भी रहेगी. वृक्षों के छांव में यह समाज आगे भी फलेगा फूलेगा और इस व्यवस्था को और मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें- फूफा ने भतीजे को अगवा कर की हत्या, शव को घर में ही किया दफन
कोरोना काल ने समारोह पर दखल डाला
हालांकि, कोरोना काल ने समारोह पर दखल जरूर डाला है. कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे. सीएम ने भी कहा है कि वैश्विक महामारी की वजह से आज यह कार्यक्रम सांकेतिक रूप से नीलांबर-पीतांबर पार्क में किया गया है. आने वाले समय में भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा.