ETV Bharat / city

बोकारो के जारंगडीह रेलवे साइडिंग गोलीकांड में 4 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद - Bermo SDPO Satish Chandra Jha

बोकारो पुलिस ने सीसीएल कथारा के जारंगडीह रेलवे साइडिंग में गोली कांड और पोस्टरबाजी में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

bokaro siding incident
बोकारो साइडिंग गोलीकांड
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:29 AM IST

बोकारो: कोल इंडिया के सीसीएल कथारा के जारंगडीह रेलवे साइडिंग गोलीकांड और पोस्टरबाजी के 4 अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 27 दिसंबर को रात में 8 से 9 की संख्या में आए माओवादी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिले के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो के सीसीएल कथारा क्षेत्र में माओवादियों ने की फायरिंग, एसपी ने नक्सली घटना से किया इनकार

अपराधियों के पास से कई हथियार बरामद: बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने पूरे मामला का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधियों के पास से सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन गोली और 3 मोबाईल फोन बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गोदर क्षेत्र के आसपास अपराधियों का एक एनएसपीएम नामक संगठन है जो विभिन्न ठेकेदारों और कंस्ट्रक्शन कंपनियों के कार्यस्थल पर फायरिंग और विस्फोट कर दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने का काम करती है. इसी समुह के कुछ सदस्यों के द्वारा जारंगडीह रेलवे साईडिंग के इलाकों की रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार बगोदर मुखिया कोल भी गोली मारकर घायल करने में इसी संगठन का हाथ था.

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरी घटना 27 दिसंबर की रात की है. जब तीन बाइक पर सवार 9 वर्दीधारी हथियार से लैस होकर जारंगडीह खुली खदान के पास पहुंचे और पोस्टर चिपकाया. वर्दिधारियों ने कर्मियों को धमकाया और खड़ी वाहन (JH0AR/0241) के शीशे पर फायरिंग की. अपराधियों के द्वारा जारंगडीह रेलवे साइडिंग में भी पोस्टर चिपकाया गया था. और सीसीएल कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की गई थी. माओवादियों ने पोस्टर में सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण का किसानों को उचित मुआवजा देने की चेतावनी दी थी. इसी पोस्टर में निवेदक उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा लिखा था.

बोकारो: कोल इंडिया के सीसीएल कथारा के जारंगडीह रेलवे साइडिंग गोलीकांड और पोस्टरबाजी के 4 अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 27 दिसंबर को रात में 8 से 9 की संख्या में आए माओवादी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिले के विभिन्न इलाके में छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- बोकारो के सीसीएल कथारा क्षेत्र में माओवादियों ने की फायरिंग, एसपी ने नक्सली घटना से किया इनकार

अपराधियों के पास से कई हथियार बरामद: बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने पूरे मामला का खुलासा करते हुए बताया कि अपराधियों के पास से सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, मैगजीन गोली और 3 मोबाईल फोन बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गोदर क्षेत्र के आसपास अपराधियों का एक एनएसपीएम नामक संगठन है जो विभिन्न ठेकेदारों और कंस्ट्रक्शन कंपनियों के कार्यस्थल पर फायरिंग और विस्फोट कर दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने का काम करती है. इसी समुह के कुछ सदस्यों के द्वारा जारंगडीह रेलवे साईडिंग के इलाकों की रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस के अनुसार बगोदर मुखिया कोल भी गोली मारकर घायल करने में इसी संगठन का हाथ था.

क्या है पूरा मामला: दरअसल पूरी घटना 27 दिसंबर की रात की है. जब तीन बाइक पर सवार 9 वर्दीधारी हथियार से लैस होकर जारंगडीह खुली खदान के पास पहुंचे और पोस्टर चिपकाया. वर्दिधारियों ने कर्मियों को धमकाया और खड़ी वाहन (JH0AR/0241) के शीशे पर फायरिंग की. अपराधियों के द्वारा जारंगडीह रेलवे साइडिंग में भी पोस्टर चिपकाया गया था. और सीसीएल कर्मियों के साथ गाली गलौज भी की गई थी. माओवादियों ने पोस्टर में सीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण का किसानों को उचित मुआवजा देने की चेतावनी दी थी. इसी पोस्टर में निवेदक उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमिटी NSPM न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा लिखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.