बोकारोः जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ बालीडीह में वनकर्मी ने आत्महत्या की है. सोमवार की सुबह वनकर्मी का शव अपने घर के बगल में स्थित पेड़ से लटका मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःबोकारो में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि वनकर्मी संदीप तिग्गा लातेहार में कार्यरत थे और दो जुलाई को अपने घर टांड़ बालीडीह आये थे. परिजनों ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. परिवार के सभी लोग सोने चले गए तो संदीप घर से बाहर निकला और आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह कमरे में नहीं देखा तो उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान पेड़ से लटका शव मिला.
घटना की सूचना पुलिस को दी. इस सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास ने बताया कि वनकर्मी पिछले कई महीनों से तनाव में रहता था. इसलिए परिवारवालों से अलग-अलग रहता था और किसी से बात भी नहीं करता था. उन्होंने कहा कि किस कारण तनाव में रह रहा था. उसकी जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.