बोकारो: मंगलवार की देर रात रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर के पास भीषण आग लग गई. जिसमें 5 से ज्यादा दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
आग फल दुकान, सैलून दुकान, भुजा दुकान समेत कई दुकानों में लगी. जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल की गाड़ी आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं व्यवसायियों को दुकानों में आग लगने से गहरी निराशा है. साथ ही ये लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.