बोकारो: जिले को फाइलेरिया मुक्त घोषित करने के उद्देश्य से 22 से 27 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है. यह अभियान मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2021 कार्यक्रम के तहत चलाया जाएगा. इसकी जानकारी बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी है.
ये भी पढ़े- गंभीर बीमारी से जूझ रही है 14 महीने की मासूम, 22 करोड़ के इंजेक्शन से बच सकती है जान
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 22 से 27 फरवरी तक बोकारो जिले के विभिन्न जगहों में बनाए गए 1,843 सेंटरों में 23 लाख 63 हजार 89 लोगों को फाइलेरिया की दवाई खिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह दवाई 2 साल से अधिक के बच्चों और बड़ों को खिलाया जाना है. उन्होंने बताया कि इस दवाई का सेवन गर्भवती महिलाएं छोटे बच्चों की मां और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि बोकारो जिले में फाइलेरिया के मामले अधिक हैं. जिस कारण यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बोकारो जिले में 85% लक्ष्य प्राप्ति का टारगेट तय किया गया है.