ETV Bharat / city

कारगिल विजय दिवस 2022: बोकारो में पूर्व सैनिक ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, निकाली गई तिरंगा यात्रा - Bokaro news

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

ex-serviceman-pays-tribute-to-martyrs-in-bokaro
कारगिल विजय दिवस 2022
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:04 AM IST

बोकारोः कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरे देश में विजय दिवस समारोह आयोजित कर वीर सपूतों को याद किया जा रहा है. बोकारो में भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान चास स्थित भारत माता की प्रतिमा से सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई.

यह भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas: नायब सूबेदार शहीद नागेश्वर महतो को नमन

तिरंगा यात्रा के बाद सिटी पार्क स्थित शहीद स्मारक में पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्क में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान भी गाया और कारगिल विजय दिवस में शामिल जवानों के अदम्य साहस की चर्चा की. पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज हम देश में चैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह देश के जवानों का ही बलिदान और सेवा का परिणाम है.

देखें पूरी खबर

पूर्व सैनिक संजय कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे जवान शहीद हुए थे, उन्हीं की स्मृति में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान होना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों और शहीदों का सम्मान करना चाहिए. इससे देश भक्ति का जज्बा बना रहता है.

कारगिल विजय दिवस 2022 के मौके पर देशभर में वीर सपूतों को याद किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य नेताओं ने वीर सपूतों को नमन किया. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वॉर मेमोरियल पहुंचे और वीरों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल विजय दिवस उस ऐतिहासिक दिन की स्मृति में मनाया जाता है जब भारत के वीर सैनिकों ने 1999 में कारगिल में पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में विजय हासिल की थी.

बोकारोः कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरे देश में विजय दिवस समारोह आयोजित कर वीर सपूतों को याद किया जा रहा है. बोकारो में भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. इस दौरान चास स्थित भारत माता की प्रतिमा से सेक्टर चार स्थित गांधी प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई.

यह भी पढ़ेंः Kargil Vijay Diwas: नायब सूबेदार शहीद नागेश्वर महतो को नमन

तिरंगा यात्रा के बाद सिटी पार्क स्थित शहीद स्मारक में पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्क में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान भी गाया और कारगिल विजय दिवस में शामिल जवानों के अदम्य साहस की चर्चा की. पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज हम देश में चैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह देश के जवानों का ही बलिदान और सेवा का परिणाम है.

देखें पूरी खबर

पूर्व सैनिक संजय कुमार ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे जवान शहीद हुए थे, उन्हीं की स्मृति में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि देश का सम्मान होना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व सैनिकों और शहीदों का सम्मान करना चाहिए. इससे देश भक्ति का जज्बा बना रहता है.

कारगिल विजय दिवस 2022 के मौके पर देशभर में वीर सपूतों को याद किया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य नेताओं ने वीर सपूतों को नमन किया. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वॉर मेमोरियल पहुंचे और वीरों को श्रद्धांजलि दी. कारगिल विजय दिवस उस ऐतिहासिक दिन की स्मृति में मनाया जाता है जब भारत के वीर सैनिकों ने 1999 में कारगिल में पाकिस्तान के खिलाफ हुए युद्ध में विजय हासिल की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.