बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इंटर में एडमिशन लेने के बाद पढ़ाई करने को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. रांची से बोकारो जाते वक्त मंत्री जी को टाइम मिला तो पढ़ाई में लग गए.
गुरुवार को अपने भंडारीदह स्थित आवास पर मंत्री लोगों की समस्याओं से रूबरू होते दिखे. मुलाकातियों की समास्याओं को सुना और उनकी जो समास्या थी उसको हल करने की बात कही. जब शिक्षा मंत्री को फुर्सत मिली तो गाड़ी से स्कूली बैग और किताब को मंगवाया, फिर फ्रेश होकर अपनी पुस्तकों में डूब गए. मंत्री जगरनाथ महतो इंटर में एडमिशन लेकर पहले तो लोगों को यह बताने का काम किया कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और अब यह बताने का काम कर रहे हैं कि जब भी जैसे भी समय मिले पढ़ने का काम करें.
ये भी पढे़ं: एक रात में भगवान विश्वकर्मा ने किया था 5 मंदिरों का निर्माण, जानिए पूरी कहानी
मंत्री अपने आवास में खाली समय में पढ़ने का काम करते हैं. मंत्री जगरनाथ महतो कहते हैं कि वे ये सब अखबार या मीडिया में बने रहने के लिए नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि व्यर्थ का समय नहीं बिताना चाहिए जब समय मिले उसका सदुपयोग करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि इंटर में दाखिला लिया है तो पढ़ना तो पड़ेगा.