ETV Bharat / city

आमलाबाद-बरमसिया को प्रखंड बनाने की मांग हुई तेज, लोगों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - Demand to make Amalabad Barmasia a block in bokaro

बोकारो के चंदनकियारी आमलाबाद-बरमसिया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास संघ ने बैठक का आयोजन किया गया. जहां 11 पंचायतों के ग्रमीण मौजूद रहे. बैठक में कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बरमसिया को प्रखंड बनाने की मांग
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:26 PM IST

चंदनकियारी/बोकारो: आमलाबाद प्रखंड निर्माण की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास संघ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक आमलाबाद हरिमंदीर प्रांगण में देवाशीष मंडल के अध्यक्षता में की गई जहां 11 पंचायतों के ग्रामीण मौजूद रहे.

देवाशीष मंडल, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास संघ

देवाशीष मंडल का कहना है कि आमलाबाद को प्रखंड बनाने की मांग 20 साल से हो रही है. 2013 में अर्जुन मुंडा सरकार की कैबिनेट ने इस मांग को पास भी कर दिया था जिस को लागू करने के लिए वह आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चंदनक्यारी प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी होने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र में विकास की किरण पहुंचाने के लिए आमलाबाद प्रखंड बनाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

ग्रामीण विकास संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 2013 में अर्जुन मुंडा सरकार की कैबिनेट में पिंडराजोड़ा, बारमसिया और आमलाबाद को प्रखंड बनाने की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर इन तीनों में किसी का भी नाम काटा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी झारखंड सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें- पशु तस्करी पर JMM ने बीजेपी को घेरा, कहा- बीजेपी नेता करते हैं अवैध कारोबार

बरमसिया में बैठक का आयोजन

दूसरी ओर प्रखंड निर्माण समिति की ओर से भी बरमसिया को प्रखंड बनाने को लेकर बरमसिया में बैठक की गई. इससे पहले बैठक में आमलाबाद प्रखंड को पूर्ण दर्जा देने के लिए पंचायत के सभी गांवों में जन जागरण किया जाएगा. वहीं 4 सितंबर से गौरीग्राम पंचायत से शुभारंभ कर गांवों में जन-जागरण को सफल बनाने तक लोग आंदोलन पर रहेंगे.

चंदनकियारी/बोकारो: आमलाबाद प्रखंड निर्माण की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास संघ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक आमलाबाद हरिमंदीर प्रांगण में देवाशीष मंडल के अध्यक्षता में की गई जहां 11 पंचायतों के ग्रामीण मौजूद रहे.

देवाशीष मंडल, अध्यक्ष, ग्रामीण विकास संघ

देवाशीष मंडल का कहना है कि आमलाबाद को प्रखंड बनाने की मांग 20 साल से हो रही है. 2013 में अर्जुन मुंडा सरकार की कैबिनेट ने इस मांग को पास भी कर दिया था जिस को लागू करने के लिए वह आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चंदनक्यारी प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी होने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र में विकास की किरण पहुंचाने के लिए आमलाबाद प्रखंड बनाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं.

उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

ग्रामीण विकास संघ के अध्यक्ष ने कहा कि 2013 में अर्जुन मुंडा सरकार की कैबिनेट में पिंडराजोड़ा, बारमसिया और आमलाबाद को प्रखंड बनाने की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर इन तीनों में किसी का भी नाम काटा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी झारखंड सरकार की होगी.

ये भी पढ़ें- पशु तस्करी पर JMM ने बीजेपी को घेरा, कहा- बीजेपी नेता करते हैं अवैध कारोबार

बरमसिया में बैठक का आयोजन

दूसरी ओर प्रखंड निर्माण समिति की ओर से भी बरमसिया को प्रखंड बनाने को लेकर बरमसिया में बैठक की गई. इससे पहले बैठक में आमलाबाद प्रखंड को पूर्ण दर्जा देने के लिए पंचायत के सभी गांवों में जन जागरण किया जाएगा. वहीं 4 सितंबर से गौरीग्राम पंचायत से शुभारंभ कर गांवों में जन-जागरण को सफल बनाने तक लोग आंदोलन पर रहेंगे.

Intro:आमलाबाद-बरमसिया को प्रखंड बनाने की मांग को लेकर पकड़ी जोरBody:चंदनकियारी:आमलाबाद प्रखण्ड निर्माण मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास संघ कि और से बैठक आमलाबाद हरिमंदीर प्रांगण में श्री देवाशिष मण्डल के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में 11 पंचायतों के ग्रामीण मौजूद रहे। देवाशीष मंडल का कहना है आमलाबाद को प्रखंड बनाने की मांग 20 साल से कर रहे हैं, 2013 में अर्जुन मुंडा सरकार की कैबिनेट ने इस मांग को पास भी कर दिया था। जिस को लागू करने के लिए हम लोग आंदोलन कर रहे हैं। चंदनक्यारी प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी होने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र में विकास के किरण पहुंचाने के लिए आमलाबाद प्रखंड बनाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं।
आगे उन्होंने कहा 2013 में अर्जुन सरकार की कैबिनेट में पिंडराजोड़ा, बारमसिया और आमलाबाद को प्रखंड बनाने की स्वीकृति दिया गया है। इन तीनों में किसी का भी नाम कटा गया तो हम सब उग्र आंदोलन करेंगे और इसका जिम्मेवार झारखंड सरकार होगा।
दूसरी ओर प्रखंड निर्माण समिति की ओर से भी बरमसिया को प्रखंड बनाने को लेकर बरमसिया में बैठक किया गया।
इससे पूर्व बैठक में आमलाबाद प्रखण्ड का पूर्ण दर्जा के लिए पंचायत के सभी गाँवों में जन जागरण 04 सितम्बर गौरीग्राम पंचायत से शुभारंभ कर गाँवों में जन जागरण का सफल कर आमलाबाद प्रखण्ड का पूर्ण दर्जा तक उग्र आन्दौलन का निरंतर बनाए रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर गौतम चटर्जी , जगन्नाथ रजवार , अशोक दर्शनदी, मिथुन चक्रवर्ती , सुरेश सिंह , सपन जोशी , कमल ओझा , सबीब साँई , लक्ष्मी नारायण शेखर , राज कुमार बाउरी , राजू कुमार शेखर , नरेन कुमार , भगवान सिंह , तपन कुमार दुबे , फणी लाल सिंह , कुल देव सिंह , इम्तियाज अंसारी , विनोद कुमार रजवार , राजु सिंह , प्रेम चाँद बाउरी , दुर्गा चरण महतो , विकास शेखर , मंजित बाउरी , प्रवीर कुमार मुखर्जी , महेश्वर रजवार , सुर्य कान्त रजवार , रहीम अंसारी , बसंत कुमार शेखर , प्रकाश कुमार शेखर, अजय चक्रवर्ती , वरुण रजवार , राजेश शेखर , महादेव रजवार , सृष्टिधर रजवार , बलराम रवानी , लखण रजवार , समित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

बाईट- देवाशीष मंडल अध्यक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.