ETV Bharat / city

बोकारो उपायुक्त ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण, कहा- निर्धारित समय सीमा में शुरू होगी उड़ान

बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि कंस्ट्रक्शन काम लगभग पूरा हो गया है. 1732 पेड़ काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निर्धारित समय सीमा के भीतर उड़ान शुरू किया जायेगा.

Bokaro Deputy Commissioner
बोकारो उपायुक्त ने निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 10:15 AM IST

बोकारोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में कहा कि बोकारो के एयरपोर्ट से जल्द हवाई सेवा शुरू किया जायेगा. इस घोषणा के बाद बोकारो जिला प्रशासन निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कार्यों को तेजी से पूरा करने में जुट गये है. बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, बोकारो स्टील के अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः देवघर के बाद जल्द शुरू होंगे बोकारो, जमशेदपुर, दुमका समेत 14 नए रूट से उड़ान: ज्योतिरादित्य सिंधिया

उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों से निर्माण से संबंधित जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट में सबसे बड़ी बाधा 1732 पेड़ हैं. इन पेड़ों को काटने पर सहमति बन गई है. वन विभाग की ओर से पेड़ कटाई का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के डिपो मैनेजर को बुलाकर निर्देश दिया है कि पेड़ों की कटाई कर डिपो तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.

देखें वीडियो

डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है. अब लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन के बाद डीजीसीए की ओर से किसी तरह की आपत्ति की जाती है तो उस आपत्ति को निर्धारित समय सीमा में दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तय समय सीमा के भीतर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कटिबद्ध है.

भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि बोकारो के लोगों को हवाई सफर करना एक सपना है. इस सपना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने देवघर की धरती से बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि 2022 से ही एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो जाये. इसको लेकर झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सवाल पूछेंगे.

बोकारोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में कहा कि बोकारो के एयरपोर्ट से जल्द हवाई सेवा शुरू किया जायेगा. इस घोषणा के बाद बोकारो जिला प्रशासन निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कार्यों को तेजी से पूरा करने में जुट गये है. बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, बोकारो स्टील के अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक बिरंची नारायण भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः देवघर के बाद जल्द शुरू होंगे बोकारो, जमशेदपुर, दुमका समेत 14 नए रूट से उड़ान: ज्योतिरादित्य सिंधिया

उपायुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों से निर्माण से संबंधित जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि बोकारो में एयरपोर्ट में सबसे बड़ी बाधा 1732 पेड़ हैं. इन पेड़ों को काटने पर सहमति बन गई है. वन विभाग की ओर से पेड़ कटाई का आदेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग के डिपो मैनेजर को बुलाकर निर्देश दिया है कि पेड़ों की कटाई कर डिपो तक पहुंचाना सुनिश्चित करें.

देखें वीडियो

डीसी ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है. अब लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन के बाद डीजीसीए की ओर से किसी तरह की आपत्ति की जाती है तो उस आपत्ति को निर्धारित समय सीमा में दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तय समय सीमा के भीतर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कटिबद्ध है.

भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि बोकारो के लोगों को हवाई सफर करना एक सपना है. इस सपना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे. प्रधानमंत्री ने देवघर की धरती से बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि 2022 से ही एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू हो जाये. इसको लेकर झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से सवाल पूछेंगे.

Last Updated : Jul 19, 2022, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.