ETV Bharat / city

बोकारोः CISF के जवान से 40 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

बोकारो में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जहां एक सीआईएसएफ के जवान से 40 हजार रुपये ठग लिया गया. जिसके बाद सीआईएसएफ जवान ने सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है.

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:19 AM IST

cyber fraud of 40 thousand rupees from cisf jawan in bokaro
सिटी थाना

बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ के जवान से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये ठग लिये. साइबर अपराधी ने पेटीएम टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर जवान को ठगा है. जिसके बाद सीआईएसएफ जवान साइबर अपराधियों के खिलाफ सिटी थाना में मामला दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीआईएसएफ जवान से साइबर ठगी

सीआईएसएफ के जवान गोपाल कुमार को झांसे में लेकर लगभग 40 हजार रुपये की ठगी की गई. शिकायत पर सिटी पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से अनुसंधान शुरू किया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने पेटीएम से अपने एक परिचित को एक हजार रुपये भेजा था लेकिन परिचित ने बोला कि रुपये नहीं मिला. जबकि उनके अकाउंट से रुपये कट चुका था. जिसके बाद उन्होंने पेटीएम के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया. वहां फोन रिसीव होने के बाद एक नंबर दिया और कहा कि उनके सीनियर फोन करेंगे. उन्हें सारा घटनाक्रम बताएं. कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से फोन आया जिस पर बातचीत करते हुए पेटीएम का सारा हुलिया लिया गया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 39 हजार 987 की निकासी हो गई.

ये भी पढ़े- CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की है हिफाजत

सीआईएसएफ के जवान गोपाल कुमार ने सिटी थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. सिटी पुलिस ने मामला साइबर सेल यानी साइबर थाना को दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ के जवान से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये ठग लिये. साइबर अपराधी ने पेटीएम टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर जवान को ठगा है. जिसके बाद सीआईएसएफ जवान साइबर अपराधियों के खिलाफ सिटी थाना में मामला दर्ज कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सीआईएसएफ जवान से साइबर ठगी

सीआईएसएफ के जवान गोपाल कुमार को झांसे में लेकर लगभग 40 हजार रुपये की ठगी की गई. शिकायत पर सिटी पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से अनुसंधान शुरू किया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्होंने पेटीएम से अपने एक परिचित को एक हजार रुपये भेजा था लेकिन परिचित ने बोला कि रुपये नहीं मिला. जबकि उनके अकाउंट से रुपये कट चुका था. जिसके बाद उन्होंने पेटीएम के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया. वहां फोन रिसीव होने के बाद एक नंबर दिया और कहा कि उनके सीनियर फोन करेंगे. उन्हें सारा घटनाक्रम बताएं. कुछ देर बाद एक मोबाइल नंबर से फोन आया जिस पर बातचीत करते हुए पेटीएम का सारा हुलिया लिया गया. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट से 39 हजार 987 की निकासी हो गई.

ये भी पढ़े- CPI ने मनाया अपना 95वां स्थापना दिवस, कहा- पार्टी के संघर्ष से ही देश के मजदूरों और किसानों की है हिफाजत

सीआईएसएफ के जवान गोपाल कुमार ने सिटी थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. सिटी पुलिस ने मामला साइबर सेल यानी साइबर थाना को दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.