बोकारोः सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के कमांडेंट अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देश और सिविल एक्शन प्रोग्राम के तहत उप कमांडर नीरज कुमार चौधरी और सहायक कमांडर ने रामगढ़ जिला और बोकारो जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र केदला दक्षिणी और केदला मध्य पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच सेनेटाइजर, मास्क और खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया.
ये भी पढ़ें-गर्भवती महिला की समुचित इलाज मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को जवाब पेश करने का आदेश
वहीं, उप कमांडर नीरज कुमार चौधरी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराया और लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने आगे बताया कि इस क्षेत्र में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को अपने-अपने घर से अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी साथ ही मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के बारे में बताया. इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में एक आशा जगी है और लोगों का मनोबल भी बढ़ा है.
सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन के किए गए कार्यों की प्रशंसा उक्त पंचायत के मुखिया और ग्रामीणों ने की. इसके साथ ही लोगों को यह बताया गया कि किस प्रकार बटालियन नक्सल विरोधी जैसे प्रमुख भूमिका का निर्वाहन करता है. इस अवसर पर लगभग 250 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया.