बेरमो, बोकारो: पूर्व मंत्री और बेरमो के दिवंगत विधायक राजेंद्र सिंह की अंतिम विदाई में झारखंड और बिहार के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. मंगलवार सुबह से ही राजेंद्र सिंह की अंत्येष्टि में पहुंचने वालों का तांता लगा रहा. अंत्येष्टि में राजकीय सम्मान के साथ में 21 बंदूकों की सलामी दी गयी. बड़े बेटे कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने मुखाग्नि दी.
राजेंद्र सिंह की अंतिम विदाई के समय माहौल काफी गमगीन हो गया था. काफी प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंस के मामले को नहीं संभाला जा सका. इनकी शख्सियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि प्रचंड गर्मी के बावजूद लोगों का हुजूम अपने नेता के प्रति जरा भी हिलने को तैयार नहीं था.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: आखिर क्यों हुए अन्नदाता फसल जलाने को मजबूर, आप भी जानिए
24 मई को हुआ था निधन
राजेंद्र सिंह की मृत्यु रविवार 24 मई को गुरुग्राम को एक निजी अस्पताल में हुई थी, जिसके बाद सोमवार देर रात उनके पार्थिव शरीर को बोकारो के बेरमो स्थित उनके गांव ढोरी लाया गया. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. अंतिम संस्कार से पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
अंत्येष्टि में कई दिग्गज हुए शामिल
राजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके पिता शिबू सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलमगीर आलम, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बोकारो विधायक बिरंची नरायण, टुंडी विधायक मथुरा महतो, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव भगत, बीजेपी के औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, जहानाबाद विधायक, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पाण्डेय, पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद सहित कई नेता और अधिकारी पहुंचे थे.