बोकारो: बेरमो उपचुनाव को लेकर सभी पार्टी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. गुरुवार को रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी ने प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी के लोग घरों में दुबके रहे, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता लोगों की सेवा कर रहे थे.
बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर प्रसाद महतो पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगेश्वर महतो अपने क्षेत्र में लोगों की समस्या जानने कभी नहीं पहुंचते सिर्फ चुनाव के दौरान वो दिखते हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह हमेशा जनता के बीच रहे, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान किया.
ये भी पढे़ं: सीएम सोरेन ने पीएम को लिखा पत्र, कहा-पैसे काटने के तरीके से हूं आहत, राज्य के हक से कराया अवगत
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है अगर उनसे जनता पूछें या हम पूछे कि पिछले 5 सालों में क्या किए हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं है. इसलिए इस तरह का बात उठाकर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. हमारा झारखंड खनिज संपदा से भरा पड़ा है तो विपक्ष कभी बालू उठाने का सवाल करता है तो कभी कोयला उत्खनन करने का सवाल करता है, लेकिन हमारे प्रत्याशी पर इस तरह का आरोप लगाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है.