बोकारो: बेरमो उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचित पदाधिकारी अनंत कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. मौके पर जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे.
'विधानसभा क्षेत्र को संवारने और सजाने का काम'
नामांकन के बाद कुमार जयमंगल ने कहा कि वेअपने पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के किए कार्यों को लेकर जनता के बीच वोट मांगने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 50 वर्षों से उनके पिता इस विधानसभा में काम किए हैं. अब इस विधानसभा को संवारने और सजाने का काम वे करेंगे.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में डायन बिसाही का आरोप लगाकर 8 की हत्या की खबर से फैली सनसनी, पुलिस ने घटना से किया इंकार
'युवाओं को रोजगार देने का काम'
जयमंगल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो वंशवाद की बात कह रही है, जिसके वंश में काबिलियत होगी वह चुनाव में जाकर जीत दर्ज करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को उनसे जो आस है उसको पूरा करने का काम करेंगे और इस विधानसभा क्षेत्र में जो भी कल कारखाने लगेंगे, उसमें युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बेरमो की जनता सर्वोपरि है, उनका सम्मान करते हैं.