बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव में बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस ने संजय कुमार का टिकट काट दिया. इसके बाद संजय कुमार ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, एक सप्ताह पहले कांग्रेस ने बोकारो जिला परिषद के सदस्य संजय कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. संजय कुमार ने सिंबल लेकर अपना काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन उनका टिकट काटकर श्वेता सिंह को पार्टी ने नया उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया. पार्टी के इस फैसले के बाद संजय ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बिशुनपुर सीट पर है JMM का कब्जा, अंजनी पुत्र की जन्मस्थली के रूप में है मशहूर
इधर, उम्मीदवार घोषित होने के बाद श्वेता सिंह जब बोकारो आईं तो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कांग्रेस प्रत्याशी बनकर आईं श्वेता सिंह की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है. बिहार का बांका जिला उनका मायका रहा है और श्वेता सिंह दिवंगत नेता दिग्विजय सिंह की भतीजी हैं. उनकी शादी झारखंड की राजनीति में एक जमाने में अपना अहम रोल निभाने वाले समरेश सिंह के बेटे से हुई. भाजपा को फर्श से अर्श तक ले जानेवाले समरेश सिंह का राजनीतिक कैरियर भी काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. समरेश सिंह पिछले चुनाव में बोकारो से निर्दलीय चुनाव लड़कर हार चुके हैं. अब उनका स्वास्थ्य भी उनको सक्रिय तौर पर राजनीति करने से रोकने लगा है. इन हालातों में कांग्रेस से उनकी बहू श्वेता को उम्मीदवार बनाया जाना उनके लिए काफी मायने रखता है.
श्वेता सिंह मानती हैं कि किसी का टिकट कट जाए तो तकलीफ जरूर होती है, लेकिन आलाकमान ने जरूर कुछ न कुछ उनमें देखा होगा और उनको उम्मीदवार बनाया होगा. उनकी माने, तो रूठे हुए लोगों को वो मनाएंगी और उनका आर्शीवाद लेकर चुनाव में अपनी जीत तय करेंगी.