बोकारो: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुग्दा में आयोजित महागठबंधन की चुनावी सभा में जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी के दिन लद चुका हैं अब इनकी इस राज्य में चलने वाली नहीं है, अब इन लोगों को गुजरात जाना होगा.
हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि इस राज्य को बीजेपी ने लूटने का काम किया है. इस सरकार के खिलाफ राज्य की जनता ने झारखंड आम चुनाव में जनादेश देकर इनको सबक सीखाने का काम किया था. अब यह दो उपचुनाव के बाद इन लोगों को बोरिया बिस्तर समेटकर गुजरात भेजने का काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इनके दल में जो भी नेता हैं वह सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोख से निकले हुए हैं. उन्होंने इन नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि अभी भी समय है वह लोग वापस आ जाएं नहीं तो अगले पांच साल में इस राज्य में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलने वाला है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार से झारखंड सरकार के बकाए राशि को अपने तरीके से खाते से लेकर आपने यहां जमा करने का काम कर रही है. इसका मुंहतोड़ जवाब यह सरकार देगी.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ आपलोगों का किया अपमान, JMM असामाजिक तत्वों की पार्टी : रघुवर दास
उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस राज्य की जनता ने गुरुजी की अगुवाई में आर्थिक नाकेबंदी करने का काम किया था, वर्तमान समय में यहां की जनता का खून भी गरम हो गया है. ऐसे में हम इस राज्य से खनिज संपदा को बाहर नहीं जाने देंगे और इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा.