बोकारो: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के पक्ष में जरीडीह के पिपरा मोड़ मैदान मेंचुनावी सभा को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 15 वर्षों के बाद 50 विधायकों के साथ राज्य में सरकार बनाने का काम किया है. विपक्ष कुछ भी हरकत कर ले सरकार को अपदस्थ नहीं कर सकता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षी दल राज्य में लोमड़ी की तरह सरकार पर नजर गड़ाए बैठे हैं, लेकिन जनता के सहयोग से 15 वर्षों के बाद 50 विधायकों के साथ हमने सरकार बनाने का काम किया है. विपक्षी लाख कोशिश कर ले सरकार को किसी भी कीमत पर अपदस्थ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास जिनको जनता ने आम चुनाव में नकारने का काम किया है. लेकिन एक पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे हैं बाबूलाल मरांडी जो अभी-अभी इनके साथ शामिल हुए हैं. इनका तो कोई घर है और ना ही कोई ठिकाना.
ये भी पढ़ें- धान में ब्राउन प्लांट हाॅपर बीमारी को लेकर विभाग अलर्ट, कृषि मंत्री ने मांगी पूरी रिपोर्ट
हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य में लॉकडाउन के दौरान गांव से लेकर मजदूर तक को सहयोग करने का काम इस सरकार ने किया है. चाहे मजदूरों को ट्रेन से बस से या जहाज घर लाने की बात हो. उन्होंने कहा कि गांव में दीदी किचन खोलकर लोगों को खाना देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में लॉकडाउन के दौरान एक भी भूख से मौत हमारी सरकार ने नहीं होने दिया है. जबकि रघुवर सरकार में दो दर्जन से अधिक लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर भात-भात चिल्लाते मर गए हैं.