ETV Bharat / city

घर से निकला था मिठाई लेने, तीन दिन बाद भी नहीं लौटा वापस 16 साल का भोला - चंदनकियारी में तीन दिन से लापता बच्चा

चंदनकियारी प्रखंड के नतुनडीह गांव में 16 साल का भोला मोदक तीन दिन से गायब है. जहां ग्रामीण बच्चा चोरों पर पर संदेह कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

लापता भोला मोदक
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 2:44 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के नतुनडीह गांव में 16 साल का लड़का तीन दिन से गायब है. उसके माता-पिता ने पूरी छानबीन करने के बाद बरमसिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा चोर ले जाने वालों पर संदेह किया जा रहा है. पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


जानकारी के अनुसार बताया गया कि लड़के का नाम भोला मोदक है जो नतुनडीह गांव का रहने वाला है. वह 12 सितंबर को घर से मिठाई लाने के लिए निकला हुआ था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने छानबीन की. 13 सितंबर शाम तक भोला मोदक का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी देखें- लोहरदगा के लोगों का 108 साल का इंतजार खत्म, अब घट जाएगी दिल्ली से दूरी


भोला मोदक के पिता ने कहा कि मेरा इकलौता पुत्र है. इस साल मैट्रिक परिक्षा में फेल हो गया था. उसके बाद सप्लीमेंट की परीक्षा दी थी, लेकिन 12 सितंबर को अचानक भोला ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए हैं और मिठाई लेकर आ रहे हैं. इसके बाद वह घर वापस नहीं लोटा. वहीं भोला के माता पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे गाव में यह चर्चा का विषय बन गया है.


ग्रामीणों के सनाठा के बीच तरह तरह के अटकलें लगा रहे हैं कि कहीं बच्चा चोर उठाके तो नहीं ले गया है. बच्चे के मां-पिता ने लोगों से रोते हुए निवेदन कर रहे हैं कि कहीं किसी प्रकार के जानकारी मिलने पर सूचित करें.

चंदनकियारी, बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के नतुनडीह गांव में 16 साल का लड़का तीन दिन से गायब है. उसके माता-पिता ने पूरी छानबीन करने के बाद बरमसिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा चोर ले जाने वालों पर संदेह किया जा रहा है. पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.


जानकारी के अनुसार बताया गया कि लड़के का नाम भोला मोदक है जो नतुनडीह गांव का रहने वाला है. वह 12 सितंबर को घर से मिठाई लाने के लिए निकला हुआ था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने छानबीन की. 13 सितंबर शाम तक भोला मोदक का कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद उन्होंने थाने में जाकर लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई.

ये भी देखें- लोहरदगा के लोगों का 108 साल का इंतजार खत्म, अब घट जाएगी दिल्ली से दूरी


भोला मोदक के पिता ने कहा कि मेरा इकलौता पुत्र है. इस साल मैट्रिक परिक्षा में फेल हो गया था. उसके बाद सप्लीमेंट की परीक्षा दी थी, लेकिन 12 सितंबर को अचानक भोला ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में पास हुए हैं और मिठाई लेकर आ रहे हैं. इसके बाद वह घर वापस नहीं लोटा. वहीं भोला के माता पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे गाव में यह चर्चा का विषय बन गया है.


ग्रामीणों के सनाठा के बीच तरह तरह के अटकलें लगा रहे हैं कि कहीं बच्चा चोर उठाके तो नहीं ले गया है. बच्चे के मां-पिता ने लोगों से रोते हुए निवेदन कर रहे हैं कि कहीं किसी प्रकार के जानकारी मिलने पर सूचित करें.

Intro:16 बर्षिय भोला मोदक तीन दिन से गायब , परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, ग्रामीण बच्चा चोर ले जाने का लगा रहे हैं संदेशBody:चंदनकियारी
चंदनकियारी प्रखंड के बासतोडा पंचायत के नतुनडीह गांव निवासी निशित मोदक के 16 बर्षिय पुत्र भोला मोदक बारह सितम्वर को घर से कुछ काम बताकर घर सें निकले थे।शाम तक घर नही लोटने पर परिजनो ने खोजबीन को करने लगा।लेकिन कही भी पाता नही चला। तेरह सितम्वर शाम तक पुत्र का पाता नही चलने पर उनके पिता ने बरमसीया ओपी में लिखित शिकायत किया।। भोला मोदक के पिता ने कहा कि मेरा एकलौता पुत्र भोला मोदक हैं। इस साल मेट्रिक परिक्षा में फेल किया था। उसके बाद साफ्लिमेंट की परिक्षा दिया था। बाहर सितम्वर को अचानक भोला ने कहा कि हम मेट्रिक की परिक्षा में पास हुए हैं। नतुनडीह मोड सें मिठाई लेकर आ रहे हैं। उसके बाद ओर घर नही लोटा।भोला के माता पिता एंव परिजन का रो रो कर बूरा हाल हो गया हैं। पूरे गाव में एक चर्चा का विषय बन गया हैं। ग्रामीणों के सनाठा के बीच तरह तरह के अटकलें लगा रहे हैं कि कहीं बच्चा चोर उठाके तो नहीं ले गया है। बच्चे के मां-पिता ने लोगों से रोते हुए निवेदन कर रहे हैं कि कही किसी प्रकार के जानकारी मिलने पर सूचित करें।

Bite- निशित मोदक पिता
बाईट- मांConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.