ETV Bharat / city

चंदनकियारी के दो गांव में डायरिया का प्रकोप, बच्चे की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन - मंत्री अमर कुमार बाउरी

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के बाबूगांव के छाताटांड़ बस्ती और नयावन गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डायरिया की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि छह लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं. हालांकि मौत के बाद प्रशासन हरकत में आई और गांव में मेडिकर कैंप कर सभी का इलाज किया जा रहा है.

चंदनकियारी में डायरिया का प्रकोप
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:24 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बाबूगांव के छाताटांड़ बस्ती और नयावन गांव में बीते एक सप्ताह से चल रहे डायरिया के प्रकोप के बाद एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है.

चंदनकियारी में डायरिया का प्रकोप

डायरिया का प्रकोप
इससे पहले मेडिकल पदाधिकारी डायरिया को साधारण बताकर टाल मटोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया, पर एक की मौत के बाद शनिवार सुबह से गांव में कैंप किया गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के छाताटांड़ गांव में बीते एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप चल रहा है.

ये भी पढ़ें- 5 महीने से कुएं में फंसा था भारत का सबसे खतरनाक सांप कोबरा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

बच्चे ने रास्ते में ही तोड़ा दम
जहां ग्रामीण निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं. इसी कड़ी में चार वर्षीय सूरज माहतो को अचानक डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया. परिजनों ने तुरंत डायरिया की आशंका जताते हुए 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे बोकारो जेनरल अस्पताल में कर दिया, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मेडिकल कैंप लगाई गई
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में डायरिया की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई थी, पर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. यदि मेडिकल टीम इसे गंभीरता से लेती तो बच्चे की जान नहीं जाती. इधर जिला से एक मेडिकल टीम डॉ अशोक कुमार पाठक सिविल सर्जन के नेतृत्व में छाताटांड़ गांव पंहुचकर एक-एक घर का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी.

6 लोगों में पाए गए लक्षण
डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि गांव में स्थिति अब सामान्य है. 6 लोगों में लक्षण पाए गए हैं. जिन्हें दवा दी गई है. वहीं चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में मासूम की मौत का मामला, मां ने कहा- सुरक्षाबलों ने बच्ची को पटक कर मार डाला

मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गांव का किया दौरा
वहीं, घटना की सूचना पाकर मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गांव का दौरा किया. मंत्री ने मृत बच्चे के परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि पहले ही जिला प्रशासन को गांव में कैंप करने का निर्देश दिया था. 2 दिन के अंदर हालात सुधर जाएंगे. यहां पर 24 घंटा डॉक्टर का कैंप लगा रहेगा. मृतक के पिता संतोष महतो ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि यदि पहले से गांव में मेडिकल कैंप किया होता तो उसका इकलौता बेटा बच सकता था.

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बाबूगांव के छाताटांड़ बस्ती और नयावन गांव में बीते एक सप्ताह से चल रहे डायरिया के प्रकोप के बाद एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है.

चंदनकियारी में डायरिया का प्रकोप

डायरिया का प्रकोप
इससे पहले मेडिकल पदाधिकारी डायरिया को साधारण बताकर टाल मटोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया, पर एक की मौत के बाद शनिवार सुबह से गांव में कैंप किया गया. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के छाताटांड़ गांव में बीते एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप चल रहा है.

ये भी पढ़ें- 5 महीने से कुएं में फंसा था भारत का सबसे खतरनाक सांप कोबरा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

बच्चे ने रास्ते में ही तोड़ा दम
जहां ग्रामीण निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं. इसी कड़ी में चार वर्षीय सूरज माहतो को अचानक डायरिया ने अपनी चपेट में ले लिया. परिजनों ने तुरंत डायरिया की आशंका जताते हुए 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे बोकारो जेनरल अस्पताल में कर दिया, लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मेडिकल कैंप लगाई गई
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में डायरिया की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई थी, पर किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. यदि मेडिकल टीम इसे गंभीरता से लेती तो बच्चे की जान नहीं जाती. इधर जिला से एक मेडिकल टीम डॉ अशोक कुमार पाठक सिविल सर्जन के नेतृत्व में छाताटांड़ गांव पंहुचकर एक-एक घर का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी.

6 लोगों में पाए गए लक्षण
डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि गांव में स्थिति अब सामान्य है. 6 लोगों में लक्षण पाए गए हैं. जिन्हें दवा दी गई है. वहीं चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पलामू में मासूम की मौत का मामला, मां ने कहा- सुरक्षाबलों ने बच्ची को पटक कर मार डाला

मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गांव का किया दौरा
वहीं, घटना की सूचना पाकर मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गांव का दौरा किया. मंत्री ने मृत बच्चे के परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने कहा कि पहले ही जिला प्रशासन को गांव में कैंप करने का निर्देश दिया था. 2 दिन के अंदर हालात सुधर जाएंगे. यहां पर 24 घंटा डॉक्टर का कैंप लगा रहेगा. मृतक के पिता संतोष महतो ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि यदि पहले से गांव में मेडिकल कैंप किया होता तो उसका इकलौता बेटा बच सकता था.

Intro:चंदनकियारी के दो गांव में डायरिया से एक की मौत, हरकत में आया प्रसाशस ,ग्रमीणों में आक्रोश, मंत्री किया डायरिया पीड़ित गांवों का दौराBody:चंदनक्यारी-ब्योमकेश मिश्रा/ स्टोरी
एंकर-चंदनकियारी प्रखंड के बाबुगाव गांव के छाताटांड वस्ति एंव नयावन गांव में बीते एक सप्ताह से चल रहे डायरिया के प्रकोप के बाद शुक्रवार को एक 4 साल के बच्चे का मौत के बाद प्रसाशन हरकत में आया। इससे पहले मेडिकल पदाधिकारी डायरिया को साधारण बताकर ताल मोटल जवाव देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। परंतु एक कि मौत के बाद शनिवार सुबह से गांव में कैम्प किया गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदनकियारी के छाताटांड गांव में बीते एक सप्ताह से डायरिया का प्रकोप चल रहा हैं। जहां ग्रामीणों ने निजी स्तर पर इलाज करा रहे हैं। इसी कड़ी में उक्त गांव छाताटांड में 4 वर्षीय सूरज माहतो को अचानक डायरिया ने इन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। परिजनों ने तुरंत डायरिया की आशंका जताते हुए 108 आपातकालीन एंबुलेंस से चंदनक्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहाँ से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया बोकारो जेनरल अस्पताल में कर दिया, रास्ते में जाते जाते बच्चे ने दम तोड़ दिया। पिता संतोष महतो का एक की बेटा था।उनकी मृत्य की सूचना मिलते ही प्रशासन हारकत में आ गया। आज सुबह को ही ग्रामीणों ने कहा कि गांव में डायरिया की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया। परंतु किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यदि मेडिकल टीम इसे गंभीरता से लेता तो एक बच्चे की जान नहीं जाता। इधर जिला से एक मेडिकल टीम डॉ अशोक कुमार पाठक सिविल सर्जन के नेतृत्व में छाताटांड गांव पंहुचकर एक एक घर का जायजा लिया। साथ ही पीड़ित परिवारों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई दिए। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि गांव में स्थिति सब सामान्य हैं। 6 लोगो का लक्षण पाया गया हैं। जिससे आवश्यक दवाई दे दी गई हैं। चार लोगों को अच्छा इलाज के लिए बोकारो जनरल हस्पताल भेज दिया है। स्थिति नियंत्रण में हैं। साथ ही ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं। इधर चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कैंप लगाकर गांव के नाली एवं पुराने जल जमाव वाली स्थान को तथा पूरे गांव में साफ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव करा दिए हैं। इधर घटना की सूचना पाकर मंत्री अमर कुमार बाउरी गांव का दौरा किया मंत्री ने दरिया से मारे गए बच्चे के परिजनों से भेंट किया एवं इंडिया से पीड़ित मरीजों के घर जा जाकर मुलाकात किया। मंत्री ने कहा कि पहले ही हम जिला प्रशासन को गांव में करने का निर्देश दिया था। कल रात को एक मेडिकल टीम को हमने भेजा है। 2 दिन के अंदर हालात सुधर जाएंगे यहां पर 24 घंटा डॉक्टर का कैंप लगा रहेगा। वही मंत्री ने कहा खाने पीने में सावधानी एवं साफ सुधरा आपने आसपास को रखिऐ, पानी उबालकर पीने कि अपील गांव वालों से किया।
मृतक के पिता संतोष महतो ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि यदि पहले से गांव में मेडिकल कैम्प किया होता तो शायद मेरे इकलौता बेटा की मौत नहीं होती।

गांव में बेदन्ता इलेक्ट्रोस्टील सीएसआर को जानकारी मिला तो आपने टीम के साथ गांव पहुचे और उपचार करने लगे , कुछ मरीज को सीएसआर की टीम ने 108 गाड़ी से चंदनकियारी भी भेजने का काम किया । मंत्री अमर कुमार बावरी के दो स्पेशल एंबुलेंस गांव में तैनात है और मरीजों को बोकारो एवं चंदनक्यारी अस्पताल भेजने का काम कर रहा है
अभी भी गांव में डायरिया से पीड़ित मरीज कमली देबी , सरस्वती देबी , लुखिया देबी , बाबी देबी , भरत महतो , रेखा देबी समेत दर्जनों का इलाज चल रहा है ।

बाईट- मंत्री अमर कुमार बाउरी
बाईट-अशोक कुमार पाठक सिविल सर्जन
बाईट- संतोष महतो( मृतक के पिता)
बाईट- ग्रामीणConclusion:विजुअल 2, बाइक 4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.