बोकारोः जिले के जारंगडीह कांटा घर के चेक पोस्ट के पास गाड़ी की चपेट में आने के बाद हुए युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल, अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से 27वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान जारंगडीह माइंस क्वार्टर निवासी महिला सीसीएलकर्मी लीला देवी के पुत्र रोशन घासी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बच्चे के अपहरण के आरोपी दंपति मुगलसराय से गिरफ्तार, सुखदेव नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद आक्रोशित लोग जारंगडीह कांटा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मौके पर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से समझा-बुझाकर शांत किया और घटना की जांच में पुलिस प्रशासन के सहयोग करने की अपील की. इधर लोग समझाने के बाद भी घंटों शव को लेकर बैठे रहे और पीड़ित को मुआवजे के साथ नौकरी देने की मांग की.
मामले को बढ़ता देखकर सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के बीच बातचीत की. घंटों विचार विमर्श के बाद भी सीसीएल प्रबंधन कुछ भी नतीजे पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों में आक्रोश बढ़ गया. मामले में बीएमएस के संगठन मंत्री शकिल आलम ने सीसीएल प्रबंधन पर लीपा-पोती करने का आरोप लगाया. साथ ही आउटसोर्सिंग मजदूरों को आज तक पहचान पत्र निर्गत नहीं किए जाने का मामला भी उठाया.