ETV Bharat / city

बोकारोः चास नगर निगम परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, साइकिल देने की मांग को लेकर उमड़े सफाईकर्मी - बोकारो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बोकारो के चास नगर निगम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. चास मेयर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. जहां काफी संख्या में पहुंचे थे. डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त भी मौजूद थे.

Social distancing ignored in Chas Municipal Corporation
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 10:32 AM IST

बोकारोः कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिग का विशेष महत्व है. इसका पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. साथ ही बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाए जा रहे हैं, दूसरी ओर जिले के चास नगर निगम इस ओर गंभीर नहीं है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आयीं. वह भी मेयर, डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त के सामने.

देखें पूरी खबर

चास नगर निगम में एक बैठक मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी पहुंचे, लेकिन सभी सफाईकर्मियों ने सोशल डिस्टनसिंग को ताक पर रख दिया. ये सफाईकर्मी अपने लिए साइकिल की मांग को लेकर पहुंचे थे. इनकी मांग है कि निगम को जो पुरुस्कार राशि मिली है उससे इन्हें साइकिल दी जाए.

बता दें कि चास नगर निगम के चुनाव होने हैं. यही वजह है कि लॉकडाउन के बावजूद भी सभी लोग चुनावी तैयारी में लगे हैं और अपने वोट बैंक को मजबूत करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सफाईकर्मियों को साइकिल देने की घोषणा हुई, जिसके बाद यहां सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी जमा हो गए.

मामला सामने आने के बाद मेयर और अपर नगर आयुक्त सफाई दे रहे हैं, लेकिन जिस तरह यहां सफाईकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया, उससे यह तो जरूर साबित होता है कि चास नगर निगम कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए गंभीर नहीं है.

ये भी पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मामले में चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार कहते है कि चुनाव का लाभ देने के लिए बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों को निगम में साइकिल देने के नाम पर बुला लिया गया. यह सब अपर नगर आयुक्त किसके इशारे पर कर रहे है वो इसकी जानकारी दें.

वहीं अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा का कहना है कि निगम में मीटिंग की खबर पर सफाईकर्मी इतनी बड़ी संख्या में पहुंच गए और फिर सभी को समझाकर भेज दिया गया, जबकि चास नगर निगम के महापौर भोलू पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा गया है और यह बैठक जनता को कैसे सुरक्षित रखना है इस पर विचार किया गया.

बोकारोः कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिग का विशेष महत्व है. इसका पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. साथ ही बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाए जा रहे हैं, दूसरी ओर जिले के चास नगर निगम इस ओर गंभीर नहीं है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आयीं. वह भी मेयर, डिप्टी मेयर और अपर नगर आयुक्त के सामने.

देखें पूरी खबर

चास नगर निगम में एक बैठक मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी पहुंचे, लेकिन सभी सफाईकर्मियों ने सोशल डिस्टनसिंग को ताक पर रख दिया. ये सफाईकर्मी अपने लिए साइकिल की मांग को लेकर पहुंचे थे. इनकी मांग है कि निगम को जो पुरुस्कार राशि मिली है उससे इन्हें साइकिल दी जाए.

बता दें कि चास नगर निगम के चुनाव होने हैं. यही वजह है कि लॉकडाउन के बावजूद भी सभी लोग चुनावी तैयारी में लगे हैं और अपने वोट बैंक को मजबूत करने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सफाईकर्मियों को साइकिल देने की घोषणा हुई, जिसके बाद यहां सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी जमा हो गए.

मामला सामने आने के बाद मेयर और अपर नगर आयुक्त सफाई दे रहे हैं, लेकिन जिस तरह यहां सफाईकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया, उससे यह तो जरूर साबित होता है कि चास नगर निगम कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए गंभीर नहीं है.

ये भी पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

मामले में चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार कहते है कि चुनाव का लाभ देने के लिए बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों को निगम में साइकिल देने के नाम पर बुला लिया गया. यह सब अपर नगर आयुक्त किसके इशारे पर कर रहे है वो इसकी जानकारी दें.

वहीं अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा का कहना है कि निगम में मीटिंग की खबर पर सफाईकर्मी इतनी बड़ी संख्या में पहुंच गए और फिर सभी को समझाकर भेज दिया गया, जबकि चास नगर निगम के महापौर भोलू पासवान ने सफाई देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा गया है और यह बैठक जनता को कैसे सुरक्षित रखना है इस पर विचार किया गया.

Last Updated : Apr 23, 2020, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.