बोकारोः जिला के 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को जल्द वैक्सीन राज्य की हेमंत सोरेन सरकार देने जा रही है. इसके लिए बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग को तैयारी करने का निर्देश राज्य मुख्यालय की ओर से दे दी गई है. आने वाले एक-दो दिन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका विधिवत उद्घाटन करने वाले हैं. इसका उद्घाटन होते ही राज्य सरकार की ओर से राज्य में चयनित 6 जिलों में से बोकारो में भी कोविड-19 के वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः कोविड-19 गाइडलाइन पालन कराने गए दारोगा पर पथराव, एक हिरासत में
इसकी पुष्टि बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने भी कर दी है. उन्होंने बताया कि राज्य मुख्यालय से यह सूचना दी गई है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसके लिए वैक्सीन की पहली खेप राज्य सरकार ने मंगा ली है और बोकारो जिला को भी पहली 6 जिलों में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के जिन जिलों में कोविड के मरीज और डेथ केस अधिक हैं, उन जिलों को पहले चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह वैक्सीनेशन राज्य सरकार की ओर से पूरी तरह से मुफ्त में लोगों को दी जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वैक्सीनेशन को पूरी तरह से अलग रखा गया है और उसका लेखा-जोखा भी अलग ही रखा जाएगा.