बोकारो: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोकारो विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. हालांकि कांग्रेस ने इस सीट पर अपने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है. इसके बाद बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय सिंह चुनाव प्रचार में लग गए हैं. कांग्रेस को यहां से शुरुआती बढ़त भी मिलती दिख रही है. ईटीवी भारत ने कांग्रेस उम्मीदवार से उनके मुद्दों को लेकर बातचीत की.
संजय सिंह अभी जिला परिषद सदस्य हैं और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनपर जो भरोसा जताया है, वह उसे सूद समेत वापस करेंगे. वह जीत के प्रति पूर्णरूपेण आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की इस सीट पर जीत तय है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा सीट पर महामुकाबला, दांव पर भाजपा-आजसू और कांग्रेस की प्रतिष्ठा
संजय सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर काम करेंगे तो विस्थापन की समस्या को वह जड़ से खत्म करेंगे. उन्होंने कहा बोकारो में विपक्ष का कोई नामोनिशान नहीं है. यहां कांग्रेस पार्टी भारी मतों से चुनाव जीतेगी.