बोकारो: बेरमो स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी युवा सम्मेलन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में हेमंत सोरेन पहले मुख्यमंत्री हैं, जो संविधान की शपथ लेने के बाद हिंसा की बात करते हैं.
दीपक प्रकाश भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान करने बेरमो विधानसभा आए हुए हैं. दीपक प्रकाश ने कहा कि यह देश की पहली सरकार होगी जो अपने 10 महीने के कार्यकाल में कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार दोनों उपचुनाव के परिणाम आने के बाद जल्द जाने वाली है. यही कारण है कि उन्हें हार दिखाई पड़ने लगी है, जिसके चलते वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार ने पीपीपी घोटाला किया. इसका पहले जवाब सरकार को देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई का शिकंजा जल्द ही सरकार पर और हेमंत सोरेन पर कसने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेरमो उपचुनाव: विपक्ष कुछ भी हरकत कर ले सरकार को अपदस्थ नहीं कर सकते: हेमंत सोरेनउन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन को बताना चाहिए कि अमित अग्रवाल कौन हैं, जिसके कोलकाता आवास में छापेमारी हो रही थी. उस समय अमित अग्रवाल कहां थे. उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई से मांग करते हैं कि इस मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाए ताकि पूरा मामला सामने आ सके.