बोकारो: चंदनकियारी स्थित प्रखंड कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस अवसर पर युवा मोर्चा ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा नेता आपस में ही उलझ गए. मोर्चा के प्रदेश प्रभारी की ओर से दिए जा रहे भाषण में अपना संबोधन नहीं होता देख एक नेता उग्र हो गए. जिन्हें शांत कराने का प्रयास करनेवाली महिला नेत्री के साथ भी उनकी नोकझोंक हो गई.
ये भी पढ़ें- सदन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आजसू विधायक लंबोदर महतो, जानें क्या है मुद्दा
भाषण में अपना संबोधन न होता देख भड़के नेता
मामले को बढ़ता देख कार्यक्रम में मौजूद भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विनोद महतो और कार्यकर्ताओं के पहल पर स्थिति पर काबू पाया गया. इसके बाद घटना की खबर पूरे चंदनकियारी में फैल गई. लोग चटखारे लेकर इसकी चर्चा कर रहे हैं.
हुआ यूं कि धरना कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी राजीव जयसवाल अपने भाषण के दौरान स्थानीय भाजपा नेता नारायण साव के नाम और पद का संबोधन करना भूल गए. जिससे क्रोधित होकर नेता ने प्रदेश प्रभारी को भाषण के दौरान ही बीच मे टोकते हुए इसका विरोध कर दिया. प्रदेश प्रभारी के भाषण को बीच मे रोक-टोक वहां मौजूद भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री सोनम दुबे को हजम नहीं हुई. उन्होंने नारायण साव को चुप रहने का इशारा किया. इतने में ही नारायण साव अपने सीट से उठकर सोनम दुबे को खरी-खोटी सुनाने लगे. जिससे दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई. बाद में कार्यक्रम सुचारू रूप से चला.