ETV Bharat / city

बोकारों में पेयजल समस्या और बिजली संकट को लेकर बीजेपी का पैदल मार्च, कहा- जनता को 22 घंटा बिजली दे सरकार

झारखंड में पेयजल संकट, बिजली समस्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. मार्च में शामिल विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने सीएम हेमंत सोरेन पर खनन पट्टा के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाया.

bjp-foot-march-on-drinking-water-problem-and-power-crisis-in-bokaro
बोकारों में पेयजल समस्या
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 2:28 PM IST

बोकारो: झारखंड में गंभीर बिजली संकट, पेयजल और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने चास नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चास के पटेल मार्केट से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला. जिसमें धनबाद सांसद और बाकारो विधायक भी मौजूद रहे. चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कार्यालय से बाहर आकर बीजेपी नेताओं से मांग पत्र लिया.

ये भी पढे़ं:- झारखंड में बिजली पानी की समस्या को लेकर पलामू में बीजेपी का प्रदर्शन, सीपी सिंह ने कहा- झारखंड में चल रहा है बबुआ राज

सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं घोटाला: प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार में बिना बजट उपबंध किये जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर दी थी. अब जाकर राज्य सरकार बिजली के लिए पैसा रिलीज कर रही है और बिजली खरीदने की बात कह रही है. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खनन पट्टा अपने और अपने भाई को देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अस्थिरता का माहौल है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाय ताकि बच्चों को पढ़ने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

झारखंड के कई जिलों में बीजेपी का प्रदर्शन: बता दें कि झारखंड के कई जिलों में बीजेपी बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रही है. बोकारो के साथ पलामू में भी बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया है. जहां विधायक सीपी सिंह ने भी झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. विरोध प्रदर्शन कर रही बीजेपी ने सरकार पर जन समस्या को लेकर सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करती रहेगी.

बोकारो: झारखंड में गंभीर बिजली संकट, पेयजल और बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने चास नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चास के पटेल मार्केट से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला. जिसमें धनबाद सांसद और बाकारो विधायक भी मौजूद रहे. चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कार्यालय से बाहर आकर बीजेपी नेताओं से मांग पत्र लिया.

ये भी पढे़ं:- झारखंड में बिजली पानी की समस्या को लेकर पलामू में बीजेपी का प्रदर्शन, सीपी सिंह ने कहा- झारखंड में चल रहा है बबुआ राज

सीएम हेमंत सोरेन कर रहे हैं घोटाला: प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार में बिना बजट उपबंध किये जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर दी थी. अब जाकर राज्य सरकार बिजली के लिए पैसा रिलीज कर रही है और बिजली खरीदने की बात कह रही है. उन्होंने सीएम पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री खनन पट्टा अपने और अपने भाई को देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अस्थिरता का माहौल है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाय ताकि बच्चों को पढ़ने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

झारखंड के कई जिलों में बीजेपी का प्रदर्शन: बता दें कि झारखंड के कई जिलों में बीजेपी बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रही है. बोकारो के साथ पलामू में भी बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया है. जहां विधायक सीपी सिंह ने भी झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. विरोध प्रदर्शन कर रही बीजेपी ने सरकार पर जन समस्या को लेकर सरकार पर काम नहीं करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.