बोकारो: कोरोना हॉटस्पॉट बनने के बाद शहर का एकमात्र कोविड 19 अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो रहा है. यहां के 92 स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं. बता दें बोकारो का बीजीएच अस्पताल शहर का इकलौता कोविड-19 हॉस्पिटल है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज को क्रिटिकल कंडीशन में इलाज के लिए लाया जा रहा है.
बीते दिन यहां एक मरीज की मौत भी हो गई थी. अभी भी यहां 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज हो रहा है. यहां एक मरीज जिनकी मौत हो गई थी उन्हें सामान्य वार्ड में रखा गया था और उनके इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मी क्वॉरेंटाइन किया जाना था.
ये भी देखें- गोड्डा कोरोना से लड़ने के लिए तैयार, विपरीत परिस्थिति से निपटने के किया मॉक ड्रिल
स्वास्थ्यकर्मीयों का आरोप
- वहीं, प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि उनके साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. जहां डॉक्टर और नर्सों को शहर के होटल हंस रीजेंसी में क्वॉरेंटाइन किया गया है तो वहीं किसी को स्कूल में रखा जा रहा है.
- इनका आरोप है 8 स्वास्थ्य कर्मियों को उसी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया, जहां मरीज संक्रमित पाया गया था. इसके बाद यह सभी 92 स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं.
स्वास्थ्यकर्मीयों की मांग
- इनकी मांग है कि इन्हें भी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स को जो सुविधा मिल रही है वो सुविधा दी जाए. अच्छी क्वालिटी की मास्क, सेनिटाइजर, पीपी किट इन सभी चीजों की इन्हें आपूर्ति की जाए.
- बीजीएच प्रबंधन ने इनसे वादा किया था कि इन्हें भी अस्पताल के स्थाई स्वास्थ्यकर्मियों के सामान ही इस पीरियड में पेमेंट दिया जाएगा लेकिन यह सिर्फ मौखिक आश्वासन है. इनकी मांग है कि ये लिखित तौर पर दिया जाए. इसके बाद ही ये काम पर लौटेंगे.