बोकारोः युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश यादव अगामी बेरमो विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद अब महागठबंधन तार-तार होता नजर आने लगा है. अवधेश सिंह यादव ने सेक्टर वन में स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोगों की मांग पर बेरमो उपचुनाव लड़ने की घोषणा हम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है लोकतंत्र में चुनाव लड़ने की आजादी सभी को है. लोकतंत्र राजतंत्र की तरह यहां पिता के बदले पुत्र के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि 'हम जानते हैं जो जनता के बीच रहकर काम किया है वहीं चुनाव लड़ेगा और जनता उसके माथे पर ताज लगाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट दे या नहीं दे मैंने घोषणा कर दी है तो चुनाव जरूर लड़ेंगे. जिसेके बाद अब यह बात निश्चित तौर पर सामने आने लगी है कि अवधेश यादव ने पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्र के चुनाव लड़ने की बातों पर ही बगावत की है.