बेरमो, बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का चुनावी दौरा और जनसंपर्क अभियान चरम पर है. कांग्रेस के भावी उम्मीदवार कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने दुग्दा में कार्यक्रम के दौरान मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो वे मंगलवार यानी 13 अक्टूबर को बेरमो तेनुघाट में नामांकन करेंगे.
अनूप सिंह ने आगे कहा कि उसके बाद जैनामोड़ में आम सभा का आयोजन किया जायेगा. इस घोषणा के बाद वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने और जीतने का टिप्स दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोगों के जिम्मे जो भी काम सौंपा गया है सिर्फ उसी पर फोकस करना है.
ये भी पढ़ें- राजद-जेएमएम के बीच उत्पन्न परिस्थितियों पर कांग्रेस ने राजद को दिलाई गठबंधन धर्म की याद
सारे लोग अपने अपने क्षेत्र में अपने समर्थकों को वोट में निकलकर मतदान कराना है ताकि जीत सुनिश्चित हो सके. अनुप सिंह ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि एक रणनीति के तहत चुनाव लड़ा जायेगा और 25 अक्टूबर तक क्षेत्र के सारे प्रखंडों का दौरा कर लिया जायेगा.