ETV Bharat / city

किसानों को कर्ज से मुक्ति के लिए सरकार ने बनाई कृषि आशीर्वाद योजना: अमर बाउरी - Bokaro News

सूबे के मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी के शत प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 5 हजार तथा केंद्र सरकार से 6 हजार रुपया अनुदान सालाना देने का प्रावधान है. अब किसानों को खाद बीज के लिए साहूकार या महाजन के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चास एवं चंदनकियारी के अंचल कार्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फॉर्म उपलब्ध हैं.

किसानों को कर्ज से मुक्ति के लिए सरकार ने बनाई कृषि आशीर्वाद योजना
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 2:16 PM IST

बोकारो/चंदनकियारी: सूबे के मंत्री अमर बाउरी ने रविवार को अपने आवासीय कार्यलय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि प्रखंड में करीब 45 हजार कृषकों को कृषि के लिए चिंहित किया गया है. इसमें केवल 9 हजार किसानों का ही निबंधन किया गया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने आगे कहा कि चंदनकियारी के शत प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 5 हजार तथा केंद्र सरकार से 6 हजार रुपया अनुदान सालाना देने का प्रावधान है. अब किसानों को खाद बीज के लिए साहूकार या महाजन के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चास एवं चंदनकियारी के अंचल कार्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फॉर्म उपलब्ध हैं.

किसान फॉर्म लेकर योजना का लाभ उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरमसिया एवं पिंडराजोरा को बनाने की कवायद तेज हो गई है. राज्य सरकार जब नए प्रखंड बनाने की अधिसूचना जारी करेगी, तो बरमसिया और पिंडराजोरा को निश्चित तौर पर प्रखंड का दर्ज मिलेगा.

बोकारो/चंदनकियारी: सूबे के मंत्री अमर बाउरी ने रविवार को अपने आवासीय कार्यलय में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि प्रखंड में करीब 45 हजार कृषकों को कृषि के लिए चिंहित किया गया है. इसमें केवल 9 हजार किसानों का ही निबंधन किया गया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने आगे कहा कि चंदनकियारी के शत प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 5 हजार तथा केंद्र सरकार से 6 हजार रुपया अनुदान सालाना देने का प्रावधान है. अब किसानों को खाद बीज के लिए साहूकार या महाजन के सामने गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चास एवं चंदनकियारी के अंचल कार्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फॉर्म उपलब्ध हैं.

किसान फॉर्म लेकर योजना का लाभ उठाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बरमसिया एवं पिंडराजोरा को बनाने की कवायद तेज हो गई है. राज्य सरकार जब नए प्रखंड बनाने की अधिसूचना जारी करेगी, तो बरमसिया और पिंडराजोरा को निश्चित तौर पर प्रखंड का दर्ज मिलेगा.

Intro:किसानो को कर्ज से मुक्ति के लिए सरकार बनाई कृषि आशीर्वाद योजना- मंत्रीBody:चंदनकियारी
चंदनकियारी प्रखंड में 45 हजार कृषक कृषि कार्य के लिए आच्छादित हैं। जिसमे केवल 9 हजार किसानों का ही निबंधन हो चुका हैं। उक्त बातें चंदनकियारी स्थित अवासीय कार्यालय में सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि चंदनकियारी के शत प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 5 हजार तथा केंद्र सरकार से छः हजार रुपया कुल ग्यारह हजार रोया अनुदान सालाना देने का प्रावधान है। अब किसानों को खाद बीज के लिए साहूकार या महाजन के समक्ष गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं। इस योजना का लाभ लेंव के लिए चास एवं चंदनकियारी के अंचल कार्यालय के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फॉर्म उपलब्ध हैं। किसान फॉर्म लेकर योजना का लाभ उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बरमसिया एवं पिंडराजोरा को बनाने की कबायद तेज हो गई हैं। राज्य सरकार जब नई प्रखंड बनाने की अधिसूचना जारी करेंगे तो बरमसिया एवं पिंडराजोरा निश्चित तौर पर प्रखंड के दर्ज मिलेगा। मौके पर चास सीओ दिवाकर द्विवेदी, चंदनकियारी सीओ अनिल सिंह , अनुकूल झा, कृपा नाथ मुखर्जी, नारायण साव, शीतल सिंह, धनु माहथा, राजेश माही, सबोध चक्रवती, बिष्णु माहथा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाईट- मंत्री अमर बाउरी
Conclusion:45 हजार कृषक कृषि कार्य के लिए आच्छादित हैं। जिसमे केवल 9 हजार किसानों का ही निबंधन हो चुका हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.