बोकारो: आजसू प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कसमार प्रखंड के कोतोघर पिरगुल गांव में मतदान किया. मतदान के बाद डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि इस बार गोमिया विधानसभा से डॉक्टर लंबोदर महतो नहीं बल्कि उनके साथ गोमिया की जनता चुनाव लड़ रही है.
लंबोदर महतो ने कहा कि अपने घर के बेटे लंबोदर महतो को जनता का पूरा आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश इलाका अभी भी विकास से कोसों दूर है. आज यहां के लोग दूसरे प्रदेशों और दूसरे देशों में घर परिवार छोड़कर रोजी-रोटी के तलाश में जाने को मजबूर है. विडंबना यह है कि यहां से लोग रोजी-रोजगार के लिए जाते हैं और वहां से उनका शव लौटता है.