बोकारो: बेरमो उपचुनाव की तिथि की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर दी है. एआईएमआईएम भी बेरमो उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी. इसकी जानकारी उपरघाट के नारायणपुर पंचायत के पूर्व समिति सदस्य सह एआईएमआईएम के वरीय नेता बसारत अंसारी ने देते हुए कहा पार्टी बेरमो उपचुनाव में उमीदवार उतारेगी. इसके लिए मेरा नाम भेजा गया है जिस पर सहमति बन गई है.
ये भी पढे़ं: एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
मो. बसारत ने कहा कि वो भी वरीय नेताओं के निर्देश पर एआईएमआईएम की ओर से अपना नामांकन करवायेंगे. इसके लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी से बात हो चुकी है. उन्होंने बेरमो उपचुनाव में प्रचार-प्रचार के लिए आने पर भी सहमति दे दी है. मो. बसारत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को 25 वर्षों तक और भाजपा को 15 वर्षों तक मौका दिया. चालीस वर्ष गुजर जाने के बाद भी इस इलाके में विकास नहीं हुआ.