बोकारोः एक तरफ जिले में कोराना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रशासन की तरफ से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टिंसग का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. ताकि इस संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. वहीं बीते गुरुवार को 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में लोग डरे हुए हैं, जबकि शुक्रवार को 5 कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
जिल के कोविड-19 बोकारो जेनरल अस्पताल से 8 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे. जिसमें एक बच्ची, तीन महिला और चार पुरुष शामिल है. सभी को फूल और अन्य जरूरी सामान देकर उनके घर भेजा गया. जिसमें पांच मरीज गोमिया के हैं, एक सेक्टर-1 का और एक कैंप-2 का है. सभी को फिलहाल होम कॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जितनी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. उतनी ही तेजी के साथ कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट भी रहे हैं. अब कोविड-19 अस्पताल में 39 मरीज का इलाज चल रहा है. कोरानो को मात देकर घर लौट रही बच्ची ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डरने की बात नहीं है आप मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साथ ही हाथों को सेनेटाइज करते रहें.
ये भी पढ़ें- गोड्डा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मृतक पंचायत सेवक
कोरोना मुक्त महिला ने कहा कि यहां पर जिला प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी और इससे डरना नहीं है लोगों को नियम का पालन करने की जरूरत है. वहीं जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि तीन बातों पर लोग अगर ध्यान देंगे तो इस संक्रमण से दूर रह सकेंगे. मास्क, सोशल डिस्टेंसिग और हाथों को सेनेटाइज करते रहना जरूरी है.