बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित विवेकानंद पार्क में 70वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी शामिल हुए. इस मौके पर लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई.
वन महोत्सव में मंत्री ने कहा कि पृथ्वी पर लाखों-करोड़ों सजीव प्राणी निवास करते हैं. जिसमें एक मानव जाति भी है. जो अपनी बुद्धि का प्रयोग कर दुनिया में राज करते आए हैं. लेकिन, अपने स्वार्थ के लिए हम अपने अस्तित्व का भी सौदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि मानव जाति अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों की अंधा-धुंध कटाई कर रही है. जिस वजह से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है. यदि हम जल पर्यावरण के प्रति सजग नहीं हुए तो आने वाला समय काफी खतरनाक होगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति इस बरसात में कम से पांच पौधों को लगाने और संरक्षण करने का संकल्प ले.
इस कार्यक्रम में बोकारो जिप सदस्य सुषमा देवी ने कहा कि प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है. लेकिन, हम उसे सहेज नहीं पा रहे हैं. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हमें बच्चों के जन्मदिन पर पेड़ लगाने की आदत डालनी चाहिए.