ETV Bharat / city

अपहरण के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, 3 आरोपियों को सजा-ए-मौत

झारखंड के बोकारो में छात्र का अपहरण करके हत्या करने के मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. घटना के बारे में बताते चलें कि बिहार निवासी 11 वर्षीय अंकित कुमार कक्षा 6 का छात्र था. उसका 26 नवंबर 2013 को बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र से ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. अंकित अपने मौसा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र का मौसा भी डीआईजी बोकारो प्रक्षेत्र में क्लर्क में काम करता है. अपहरणकर्ताओं ने अंकित की हत्या के बाद उसका शव कलकतिया घाटी में फेंक दिया.

कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:04 PM IST

बोकारो: झारखंड के बोकारो में छात्र का अपहरण करके हत्या करने के मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी विवेक कुमार, संजय कुमार और संजीव कुमार को कोर्ट ने दोषी मानते हुए सजा-ए-मौत मुकर्रर की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

घटना के बारे में बताते चलें कि बिहार निवासी 11 वर्षीय अंकित कुमार कक्षा 6 का छात्र था. उसका 26 नवंबर 2013 को बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र से ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. अंकित अपने मौसा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र का मौसा भी डीआईजी बोकारो प्रक्षेत्र में क्लर्क में काम करता है. अपहरणकर्ताओं ने अंकित की हत्या के बाद उसका शव कलकतिया घाटी में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- लव के साइड इफेक्टः लड़के का हुआ ब्रेकअप, तो गर्लफ्रैड की सहेली को बीच रास्ते पीटा

जिस कार से अंकित का अपहरण किया वो बोकारो आने के दौरान बेरमो में दुर्घटना हो गई. इसमें एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद आरोपी विवेक कि गिरफ्तारी हुई. आरोपी की निशानदेही पर हजारीबाग के गोहर थाना क्षेत्र के कलकतिया घाटी से पुलिस ने मौके से हड्डी और स्कूल बैग बरामद किया. इसके साथ ही उसका डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की गई.

बोकारो: झारखंड के बोकारो में छात्र का अपहरण करके हत्या करने के मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. आरोपी विवेक कुमार, संजय कुमार और संजीव कुमार को कोर्ट ने दोषी मानते हुए सजा-ए-मौत मुकर्रर की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

घटना के बारे में बताते चलें कि बिहार निवासी 11 वर्षीय अंकित कुमार कक्षा 6 का छात्र था. उसका 26 नवंबर 2013 को बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र से ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान अपहरण कर लिया गया था. अंकित अपने मौसा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र का मौसा भी डीआईजी बोकारो प्रक्षेत्र में क्लर्क में काम करता है. अपहरणकर्ताओं ने अंकित की हत्या के बाद उसका शव कलकतिया घाटी में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- लव के साइड इफेक्टः लड़के का हुआ ब्रेकअप, तो गर्लफ्रैड की सहेली को बीच रास्ते पीटा

जिस कार से अंकित का अपहरण किया वो बोकारो आने के दौरान बेरमो में दुर्घटना हो गई. इसमें एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद आरोपी विवेक कि गिरफ्तारी हुई. आरोपी की निशानदेही पर हजारीबाग के गोहर थाना क्षेत्र के कलकतिया घाटी से पुलिस ने मौके से हड्डी और स्कूल बैग बरामद किया. इसके साथ ही उसका डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की गई.

Intro:झारखंड के बोकारो मे छात्र का अपहरण करके हत्या करने के मामले मे बोकारो कोर्ट ने सूनाया तिन आरोपीयो को फाॅसी कि सजा। आरोपी विवेक कुमार, संजय कुमार और संजीव कुमार को कोर्ट ने दोषी पाते हुए मृत्युदंड कि सजा सुनाई है। बोकारो के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय जनार्दन सिंह के कोर्ट में सुनाया गया सजा। इस दौरान सूरक्षा का भी पुख्ता इंताज किया गया था।

Body:घटना के बारे मे बताते चले कि अंकित कुमार जो 11 वर्षीय छठी क्लास के छात्र था उसका 26 नवम्बर 2013 को बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र से उस समस अपहरण कर लिया गया था जब वो टयूशन पढने के लिए जा रहा था। वो अपने मौसा के यहाॅ रहकर पढाई कर रहा था और वो मुलत विहार का रहनेवाला था। छात्र का मौसा भी डीआईजी बोकारो प्रक्षेत्र मे कलर्क मे काम करता है। अपहरण कर अपहरणकत्र्ताओ ने उसे हजारीबाग ले गया फिर उसका हत्या कर शव को कलकतिया घाटी मे फेक दिया था। लेकिन परिवार वालो को अपहरण कि जानकारी पहले नही थी और गुमशुदगी का सनहा सेक्टर 4 थाना मे दर्ज कराया गया था। लेकिन अपहरण के दो दिनो के बाद अपहरणकत्र्ताओ ने मृतक छात्र के घर पर फोन करके 5 लाख की फिरौती की माॅग की थी। तब जाकर घरवालो को पता चला था कि छात्र अंकित का अपहरण हो चुका है। अपहरण कि जानकारी मिलने के बाद छात्र के घरवालो ने अपहरणकत्र्ताओ के तय जगह पर फिरोती कि रकम पाॅच लाख रूपये पहुॅचा दिया था। लेकिन अपहरणकत्र्ताओ ने उसकी हत्या पहले ही कर दिया था उसके बाद फिरौती कि माॅग 6किया था। फिरौती का पैसा लेने के बाद भी जब छात्र को मुक्त नही किया गया तो फिर पुलिस रेस हुई। इसी दौरान अपहरणकत्र्ता जो बोकारो के ही रहनेवाला था जिस कार से अपहरण किया था वो बोकारो आने के क्रम मे बेरमो मे दूर्घटना हो गया और फिर एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गया। जिसके बाद आरोपी विवेक कि गिरफतारी हुई। उसके निशानदेही पर हजारीबाग के गोहर थाना क्षेत्र के कलकतिया घाटी से पुलिस ने शव के हड्डी और उसका स्कूल बैग बरामद किया साथ ही उसका डीएनए टेस्ट के माध्यम से पहचान हुआ कि ये हड्डी वही अंकित शव का है जिसे Conclusion:अपहरणकत्र्ताओ ने अपहरण करने के बाइ हत्या कर दिया था। जिसके बाद एक एक करके बाकि दो आरोपीयो कि गिरफतारी के बाद राज खूला कि पहले अपहरण किया गया फिर हत्या करने के बाद फिरौती कि माॅग कि गई।
बोकारो कोर्ट ने रेयर आॅफ द रेसरेस्ट मामला मानकर तिनो आरोपी विवेक कुमार, संजय कुमार और संजीव को मृत्युदंड का सजा सुनाया।
बाईट लोक अभियोजक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.