बोकारो: रामगढ़ नेशनल हाईवे स्थित कांटा घर के सामने बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को बोकारो सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर बताई है. घायलों में एक युवक सेक्टर 11 और एक युवक सेक्टर 9 का रहने वाला है. दोनों युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है. जानकारी के मुताबिक, दोनों तेज रफ्तार में नया मोड़ से स्टेशन की ओर जा रहे थे. संतुलन खो जाने की वजह से डिवाइडर में जाकर टकरा गए.