ETV Bharat / business

कोल इंडिया की इकाई एमसीएल के सीएमडी बने उदय ए काओले - एमसीएल के सीएमडी बने उदय ए काओले

महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने बुधवार को उदय ए काओले को अपना अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर... (Uday A Kaole becomes CMD of MCL, Uday A Kaole)

Uday A Kaole becomes CMD of MCL
उदय ए काओले
author img

By PTI

Published : Dec 20, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : कोल इंडिया की इकाई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार उदय ए काओले ने संभाल लिया है. काओले इससे पहले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) थे. एमसीएल ने बयान में कहा कि काओले को कोयला खनन क्षेत्र में 36 साल का तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव है. उनके पास चुनौतीपूर्ण भूमिगत कोयला खदानों के संचालन के साथ-साथ ओपनकास्ट खदानों में काम करने का लंबा अनुभव है.

वह कोल इंडिया में 1987 में जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) के रूप में शामिल हुए थे और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. खान प्रबंधक काओले नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. काओले के पास नागपुर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और लेगम बैकालॉरियस (एलएलबी) की डिग्री भी है.

बता दें, उदय ए काओले को 12 उम्मीदवारों की सूची में से एमसीएल के सीएमडी पद के लिए अनुशंसित किया गया था, जिनका पीईएसबी चयन पैनल ने 19 सितंबर, 2023 को हुई बैठक में साक्षात्कार कर चयन किया था. बता दें, कोल इंडिया के शेयर की कीमत आज 20 दिसंबर 2023 को 3.84 फीसदी तक कम हो गया. कंपनी का स्टॉक 367 प्रति शेयर पर बंद हुआ. निवेशकों को आने वाले दिनों और हफ्तों में कोल इंडिया के शेयर की कीमत पर बारीकी से नजर रखने की पड़ेगी.

नई दिल्ली : कोल इंडिया की इकाई महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार उदय ए काओले ने संभाल लिया है. काओले इससे पहले भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) थे. एमसीएल ने बयान में कहा कि काओले को कोयला खनन क्षेत्र में 36 साल का तकनीकी और प्रशासनिक अनुभव है. उनके पास चुनौतीपूर्ण भूमिगत कोयला खदानों के संचालन के साथ-साथ ओपनकास्ट खदानों में काम करने का लंबा अनुभव है.

वह कोल इंडिया में 1987 में जूनियर इंजीनियर (प्रशिक्षु) के रूप में शामिल हुए थे और वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. खान प्रबंधक काओले नागपुर विश्वविद्यालय से खनन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. काओले के पास नागपुर विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और लेगम बैकालॉरियस (एलएलबी) की डिग्री भी है.

बता दें, उदय ए काओले को 12 उम्मीदवारों की सूची में से एमसीएल के सीएमडी पद के लिए अनुशंसित किया गया था, जिनका पीईएसबी चयन पैनल ने 19 सितंबर, 2023 को हुई बैठक में साक्षात्कार कर चयन किया था. बता दें, कोल इंडिया के शेयर की कीमत आज 20 दिसंबर 2023 को 3.84 फीसदी तक कम हो गया. कंपनी का स्टॉक 367 प्रति शेयर पर बंद हुआ. निवेशकों को आने वाले दिनों और हफ्तों में कोल इंडिया के शेयर की कीमत पर बारीकी से नजर रखने की पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-

भारत कोकिंग कोयले का निर्यात बाजार बना रहेगा, बढ़ती कीमत चिंता का विषय: ISA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.