ETV Bharat / business

प्रति व्यक्ति एक डॉलर रोजना के निवेश से विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकता है एशिया-प्रशांत: संयुक्त राष्ट्र - संयुक्त राष्ट्र

यह सर्वेक्षण संयुक्त राष्ट्र यूएन के एशिया एवं प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) ने जारी किया है.

प्रति व्यक्ति एक डॉलर रोजना के निवेश से विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकता है एशिया-प्रशांत: संयुक्त राष्ट्र
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 3:29 PM IST

नई दिल्ली: सालाना 1,500 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश यानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन एक डॉलर के निवेश से एशिया-प्रशांत क्षेत्र को सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने में मदद मिलेगी. संयुक्त राष्ट्र ने एक सर्वेक्षण में यह बात कही.

सर्वेक्षण में पाया गया है कि यह कई देशों की राजकोषीय क्षमता और निजी निवेश का लाभ उठाने की गुंजाइश को देखते हुए संभव लगता है. यह सर्वेक्षण संयुक्त राष्ट्र यूएन के एशिया एवं प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) ने जारी किया है.

ये भी पढ़ें- सत्ता में वापस आने पर करों में कटौती करेंगे: जेटली

इसका शीर्षक है "वृद्धि से परे महात्वाकांक्षा: सर्वेक्षण 2019". रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज आर्थिक वृद्धि के बावजूद, बहुत से लोगों को जीवन में समुचित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. पर्यावरण की स्थिति संकट के कगार पर पहुंच गयी है और इससे स्वस्थ्य विकास के लिए खतरा है.

यूएनईएससीएपी की कार्यकारी सचिव अरमिडा सिलसियाह ने कहा, 'हमें अपनी महात्वाकांक्षाओं को आर्थिक वृद्धि से आगे बढ़ाना होगा. 2030 का एजेंडा और उसके 17 सतत विकास लक्ष्य हमारी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट खाका देते हैं. यह मानसिकता और आर्थिक दर्शन में ऐसे बदलाव का आह्वान करता हैं जिसमें जनता और धरती को पहले रखा जाता है.'

नई दिल्ली: सालाना 1,500 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश यानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन एक डॉलर के निवेश से एशिया-प्रशांत क्षेत्र को सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने में मदद मिलेगी. संयुक्त राष्ट्र ने एक सर्वेक्षण में यह बात कही.

सर्वेक्षण में पाया गया है कि यह कई देशों की राजकोषीय क्षमता और निजी निवेश का लाभ उठाने की गुंजाइश को देखते हुए संभव लगता है. यह सर्वेक्षण संयुक्त राष्ट्र यूएन के एशिया एवं प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) ने जारी किया है.

ये भी पढ़ें- सत्ता में वापस आने पर करों में कटौती करेंगे: जेटली

इसका शीर्षक है "वृद्धि से परे महात्वाकांक्षा: सर्वेक्षण 2019". रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज आर्थिक वृद्धि के बावजूद, बहुत से लोगों को जीवन में समुचित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. पर्यावरण की स्थिति संकट के कगार पर पहुंच गयी है और इससे स्वस्थ्य विकास के लिए खतरा है.

यूएनईएससीएपी की कार्यकारी सचिव अरमिडा सिलसियाह ने कहा, 'हमें अपनी महात्वाकांक्षाओं को आर्थिक वृद्धि से आगे बढ़ाना होगा. 2030 का एजेंडा और उसके 17 सतत विकास लक्ष्य हमारी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट खाका देते हैं. यह मानसिकता और आर्थिक दर्शन में ऐसे बदलाव का आह्वान करता हैं जिसमें जनता और धरती को पहले रखा जाता है.'

Intro:Body:

प्रति व्यक्ति एक डॉलर रोजना के निवेश से विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकता है एशिया-प्रशांत: संयुक्त राष्ट्र 

एशिया-प्रशांत प्रति व्यक्ति एक डॉलर का निवेश करके विकास लक्ष्य प्राप्त कर सकता है: यूएन

नई दिल्ली: सालाना 1,500 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश यानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन एक डॉलर के निवेश से एशिया-प्रशांत क्षेत्र को सतत विकास लक्ष्यों को 2030 तक हासिल करने में मदद मिलेगी. संयुक्त राष्ट्र ने एक सर्वेक्षण में यह बात कही. 

सर्वेक्षण में पाया गया है कि यह कई देशों की राजकोषीय क्षमता और निजी निवेश का लाभ उठाने की गुंजाइश को देखते हुए संभव लगता है. यह सर्वेक्षण संयुक्त राष्ट्र यूएन के एशिया एवं प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) ने जारी किया है. 

ये भी पढ़ें- 

इसका शीर्षक है "वृद्धि से परे महात्वाकांक्षा: सर्वेक्षण 2019". रिपोर्ट में कहा गया है कि तेज आर्थिक वृद्धि के बावजूद, बहुत से लोगों को जीवन में समुचित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं. पर्यावरण की स्थिति संकट के कगार पर पहुंच गयी है और इससे स्वस्थ्य विकास के लिए खतरा है.



यूएनईएससीएपी की कार्यकारी सचिव अरमिडा सिलसियाह ने कहा, 'हमें अपनी महात्वाकांक्षाओं को आर्थिक वृद्धि से आगे बढ़ाना होगा. 2030 का एजेंडा और उसके 17 सतत विकास लक्ष्य हमारी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट खाका देते हैं. यह मानसिकता और आर्थिक दर्शन में ऐसे बदलाव का आह्वान करता हैं जिसमें जनता और धरती को पहले रखा जाता है.' 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.