कोच्चि: मूसलाधार बारिश के कारण रनवे पर पानी भर जाने के चलते पिछले दो दिन से बंद कोच्चि स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दोपहर से विमानों का परिचालन फिर शुरू कर दिया गया.
कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया कि अबू धाबी-कोच्चि इंडिगो विमान दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर यहां पहुंचा.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल और ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों टर्मिनल पर सुबह नौ बजे से चेक-इन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.
हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कहा था कि रनवे पर पानी भरे होने के कारण रविवार दोपहर तीन बजे तक उड़ानों का परिचालन निलंबित रहेगा.