ETV Bharat / business

एयरटेल ने कारोबारों के लिए पेश किया घर से काम का समाधान - कोरोना वायरस

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'वर्क@होम' सेवा इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से कर्मचारियों को 'घर पर कार्यालय जैसा अनुभव' प्रदान करती है. इसके अलावा इसके साथ कंपनी सहयोगी व्यवस्था और साइबर सुरक्षा जैसे समाधान भी जोड़कर दे रही है.

एयरटेल ने कारोबारों के लिए पेश किया घर से काम का समाधान
एयरटेल ने कारोबारों के लिए पेश किया घर से काम का समाधान
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली: एयरटेल बिजनेस ने सोमवार को कारोबारों के लिए 'वर्क@होम' (घर से कार्य) समाधान पेश किया. कंपनी की यह पेशकश कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से अपने घर से आफिस का काम करने में मदद करेगी. एयरटेल बिजनेस, भारती एयरटेल की कारोबारों (बी2बी) को सेवाएं देने वाली इकाई है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'वर्क@होम' सेवा इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से कर्मचारियों को 'घर पर कार्यालय जैसा अनुभव' प्रदान करती है. इसके अलावा इसके साथ कंपनी सहयोगी व्यवस्था और साइबर सुरक्षा जैसे समाधान भी जोड़कर दे रही है.

एयरटेल बिजनेस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, "यह अभूतपूर्व समय है और कारोबार कामकाज के नए तरीके अपना रहे हैं. लाखों कर्मचारियों के लिए घर से काम करना अब नयी दिनचर्या बन गयी है. वर्क@होम कंपनी की ओर से अपने बी2बी ग्राहकों के लिए एक अन्य नवोन्मेषी पेशकश है."

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स ने लगाया 1,069 अंक का गोता, बैंक, वाहन कंपनियों के शेयर टूटे

उन्होंने कहा कि यह समाधान कारोबारों को उनके कर्मचारियों को सशक्त बनाने में मदद करेगा और उन्हें सबसे अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगा ताकि वे अपने कारोबार को सुचारू रुप से चला सकें.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: एयरटेल बिजनेस ने सोमवार को कारोबारों के लिए 'वर्क@होम' (घर से कार्य) समाधान पेश किया. कंपनी की यह पेशकश कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से अपने घर से आफिस का काम करने में मदद करेगी. एयरटेल बिजनेस, भारती एयरटेल की कारोबारों (बी2बी) को सेवाएं देने वाली इकाई है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'वर्क@होम' सेवा इंटरनेट कनेक्टिविटी के माध्यम से कर्मचारियों को 'घर पर कार्यालय जैसा अनुभव' प्रदान करती है. इसके अलावा इसके साथ कंपनी सहयोगी व्यवस्था और साइबर सुरक्षा जैसे समाधान भी जोड़कर दे रही है.

एयरटेल बिजनेस के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चितकारा ने कहा, "यह अभूतपूर्व समय है और कारोबार कामकाज के नए तरीके अपना रहे हैं. लाखों कर्मचारियों के लिए घर से काम करना अब नयी दिनचर्या बन गयी है. वर्क@होम कंपनी की ओर से अपने बी2बी ग्राहकों के लिए एक अन्य नवोन्मेषी पेशकश है."

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स ने लगाया 1,069 अंक का गोता, बैंक, वाहन कंपनियों के शेयर टूटे

उन्होंने कहा कि यह समाधान कारोबारों को उनके कर्मचारियों को सशक्त बनाने में मदद करेगा और उन्हें सबसे अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराएगा ताकि वे अपने कारोबार को सुचारू रुप से चला सकें.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.